facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

मुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफा

मुंबई में औसत आवासीय यूनिट्स की कीमत में 7% की अच्छी ग्रोथ हुई, जो मुख्य रूप से हाई वैल्यू सेगमेंट (₹1 करोड़ से ऊपर) में स्थिर मांग के चलते थी

Last Updated- October 13, 2025 | 2:17 PM IST
Mumbai real estate Pagdi System
Representational Image

Mumbai Real Estate बाजार ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q32025) में भी अच्छी ग्रोथ दिखाई। नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर में सभी शीर्ष भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा आवासीय बिक्री दर्ज की गई, जबकि ऑफिस मार्केट में ट्रांजैक्शन के आधार पर औसत किराये में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में सालाना आधार पर 27 फीसदी की गिरावट देखी गई।

आवासीय बिक्री में मुंबई शीर्ष पर

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई ने तीसरी तिमाही के दौरान पूरे भारत में सबसे ज्यादा आवासीय बिक्री (वॉल्यूम) दर्ज की गई, जो 24,706 यूनिट्स थी। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले महज 2% की मामूली वृद्धि रही। आवासीय यूनिट्स की औसत कीमत में 7% (YoY) की ग्रोथ हुई, जो मुख्य रूप से हाई वैल्यू सेगमेंट (₹1 करोड़ से ऊपर) में स्थिर मांग के कारण थी।

यह भी पढ़ें: उत्तरी बेंगलूरु का विकास हवाई अड्डा गलियारे और नई टाउनशिप से चमक रहा, शहर के नक्शे को दिया नया रूप

नए लॉन्च में गिरावट

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में नई लॉन्च में 19% की गिरावट दर्ज हुई, कुल 19,145 यूनिट्स रही। नए लॉन्च को लेकर डेवलपर्स के सतर्क रूख के चलते देशभर में सीमित संख्या में भी आवासीय प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए। इससे साफ जाहिर है कि डेवलपर्स की प्राथमिकता कैपिटल को बचाकर रखने और प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करने पर है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंट

बाजार का कैसा है ट्रेंड

नाइट फ्रैंक इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिसर्च, एडवाइजरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड वैल्यूएशन) गुलाम जिया का कहना है कि बाजार मुख्य रूप से प्रीमियमाइजेशन वाले यूजर्स की मांग से बढ़ा, जबकि कीमतों में बढ़ोतरी के आधार पर देखें तो ​मांग ​स्थिर रही है।

मुंबई के ऑफिस मार्केट में किराये में बढ़ोतरी प्रीमियम ग्रेड-ए स्पेस की लगातार मांग को दिखाती है। यह तीसरी लगातार तिमाही है, जब साल-दर-साल किराये की दर स्थिर या सकारात्मक रही। हालांकि, तीसरी तिमाही में ऑफिस ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में सालाना आधार पर 27% की गिरावट आई और यह 19 लाख स्क्वायर फुट रहा। इस तिमाही में 1.6 लाख वर्ग फुट नया ऑफिस स्पेस डिलीवर हुआ, जो पिछले साल की समान अव​धि के मुकाबले 94 फीसदी ज्यादा है।

First Published - October 13, 2025 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट