Q4 Results Today, 25 April: शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए अपनी कमाई का लेखा-जोखा पेश कर रही है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए दलाल स्ट्रीट पर आज, 25 अप्रैल को कुल 38 कंपनियां अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी। इनमें बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के नतीजों पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।
बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, शेफ़लर इंडिया, एसीसी, एम्फैसिस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स, साइएंट, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन लिविंग , जेनसर टेक्नोलॉजीज, टानला प्लेटफॉर्म्स, AAVAS फाइनेंसर्स और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आज अपने Q4 परिणाम की घोषणा करेंगे।
इसके अलावा, केपीआई ग्रीन एनर्जी, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी, अवांटेल, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज, वेंड्ट (भारत), डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी, शिवा सीमेंट, बीईएमएल लैंड एसेट्स, एन्केई व्हील्स (भारत) , प्राइम सिक्योरिटीज, पार्श्व एंटरप्राइजेज, जी जी इंजीनियरिंग, गायत्री शुगर्स, कम्फर्ट फिनकैप, डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा, और आशीष पॉलीप्लास्ट भी दिन के दौरान अपनी Q4FY24 आय जारी करने वाले हैं।
इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से, एक्सिस बैंक ने Q4 में 7,129 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज करके 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में ट्रेड कर रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने के बाद बैंक के शेयर 9 फीसदी से अधिक गिरकर 1,673 रुपये पर आ गया। विश्लेषकों का रुख अब कोटक बैंक के शेयर पर मंदी का हो गया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर घाटे में ट्रेड कर रहे है।