facebookmetapixel
सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकर

Q4 Results Today: बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा समेत 38 कंपनियां आज पेश करेगी अपनी कमाई का लेखा-जोखा

Q4 Results Today, 25 April: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया।

Last Updated- April 25, 2024 | 10:39 AM IST
बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा समेत 38 कंपनियां आज पेश करेगी अपनी कमाई का लेखा-जोखा, Q4 Results Today: 38 companies including Bajaj Finance, Nestle India, IndusInd Bank and Tech Mahindra will present their earnings accounts today

Q4 Results Today, 25 April: शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए अपनी कमाई का लेखा-जोखा पेश कर रही है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए दलाल स्ट्रीट पर आज, 25 अप्रैल को कुल 38 कंपनियां अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी। इनमें बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के नतीजों पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।

इन 38 कंपनियों के जारी होंगे आज Q4 रिजल्ट

बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, शेफ़लर इंडिया, एसीसी, एम्फैसिस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स, साइएंट, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन लिविंग , जेनसर टेक्नोलॉजीज, टानला प्लेटफॉर्म्स, AAVAS फाइनेंसर्स और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आज अपने Q4 परिणाम की घोषणा करेंगे।

इसके अलावा, केपीआई ग्रीन एनर्जी, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी, अवांटेल, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज, वेंड्ट (भारत), डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी, शिवा सीमेंट, बीईएमएल लैंड एसेट्स, एन्केई व्हील्स (भारत) , प्राइम सिक्योरिटीज, पार्श्व एंटरप्राइजेज, जी जी इंजीनियरिंग, गायत्री शुगर्स, कम्फर्ट फिनकैप, डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा, और आशीष पॉलीप्लास्ट भी दिन के दौरान अपनी Q4FY24 आय जारी करने वाले हैं।

Also read: Stocks to Watch, April 25: Axis Bk, HUL, TechM, LTIMindtree, RVNL, और Kotak Bank के शेयरों में आज मूवमेंट की संभावना

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से, एक्सिस बैंक ने Q4 में 7,129 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज करके 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में ट्रेड कर रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने के बाद बैंक के शेयर 9 फीसदी से अधिक गिरकर 1,673 रुपये पर आ गया। विश्लेषकों का रुख अब कोटक बैंक के शेयर पर मंदी का हो गया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर घाटे में ट्रेड कर रहे है।

First Published - April 25, 2024 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट