बजट एयरलाइन SpiceJet ने सोमवार को बताया कि उसने जनवरी-मार्च तिमाही 2023-24 में पिछले साल की इसी तिमाही के 16.85 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में छह गुना उछाल दर्ज किया है, जो 119 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशन से होने वाला राजस्व 20% घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में, एयरलाइन को 409.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो वित्त वर्ष 23 में हुए 1503 करोड़ रुपये के घाटे से कम है, यह जानकारी कंपनी की फाइलिंग से मिली है। दिसंबर तिमाही में, SpiceJet ने वित्त वर्ष 23 में 106.82 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 301.45 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया।
हालांकि, कंपनी का कहना है कि चौथी तिमाही का प्रदर्शन मजबूत रहा है। SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने एक बयान में कहा, “हमने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की है, जिसमें पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया है। यह परिणाम ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने और कंपनी की स्थिति को सुधारने की हमारी निरंतर कोशिशों को बताता है।”
सिंह ने आगे कहा, आने वाले समय में, भारतीय विमानन बाजार में बढ़ती मांग का फायदा उठाने और अपनी विकास योजनाओं को और मजबूत करने के लिए हम नया फंड जुटाने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। इस साल जनवरी में, SpiceJet को बीएसई से 2,242 करोड़ रुपये के फंड इंजेक्शन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और दो किश्तों में प्रिफरेंशियल इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। (PTI के इनपुट के साथ)