facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Q4 Results: SpiceJet की कमाई में छह गुना उछाल, मार्च तिमाही में हुआ 119 करोड़ का मुनाफा

SpiceJet: पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में, एयरलाइन को 409.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो वित्त वर्ष 23 में हुए 1503 करोड़ रुपये के घाटे से कम है

Last Updated- July 15, 2024 | 9:25 PM IST
SpiceJet

बजट एयरलाइन SpiceJet ने सोमवार को बताया कि उसने जनवरी-मार्च तिमाही 2023-24 में पिछले साल की इसी तिमाही के 16.85 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में छह गुना उछाल दर्ज किया है, जो 119 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशन से होने वाला राजस्व 20% घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में, एयरलाइन को 409.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो वित्त वर्ष 23 में हुए 1503 करोड़ रुपये के घाटे से कम है, यह जानकारी कंपनी की फाइलिंग से मिली है। दिसंबर तिमाही में, SpiceJet ने वित्त वर्ष 23 में 106.82 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 301.45 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया।

हालांकि, कंपनी का कहना है कि चौथी तिमाही का प्रदर्शन मजबूत रहा है। SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने एक बयान में कहा, “हमने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की है, जिसमें पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया है। यह परिणाम ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने और कंपनी की स्थिति को सुधारने की हमारी निरंतर कोशिशों को बताता है।”

सिंह ने आगे कहा, आने वाले समय में, भारतीय विमानन बाजार में बढ़ती मांग का फायदा उठाने और अपनी विकास योजनाओं को और मजबूत करने के लिए हम नया फंड जुटाने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। इस साल जनवरी में, SpiceJet को बीएसई से 2,242 करोड़ रुपये के फंड इंजेक्शन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और दो किश्तों में प्रिफरेंशियल इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - July 15, 2024 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट