facebookmetapixel
Bihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?

Q4 Results: मैनकाइंड फार्मा का लाभ 62% बढ़ा, देखें अन्य कंपनियों के कैसे रहे तिमाही नतीजे

मैनकाइंड का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की तुलना में इसमें 18.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Last Updated- May 15, 2024 | 11:12 PM IST
Samvardhana Motherson International, Q4 Results

फार्मास्युटिकल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 62 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है और यह बढ़कर 476.59 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 293.69 करोड़ रुपये था।

मैनकाइंड का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की तुलना में इसमें 18.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 2,052 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया गया था।

पीएफसी का लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,556 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 23 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि है।

शुद्ध लाभ में इस वृद्धि की मुख्य वजह ऋण पोर्टफोलियो का विस्तार है। इस तिमाही के दौरान कंपनी की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ क्योंकि शुद्ध एनपीए घटकर 0.85 प्रतिशत और सकल एनपीए घटकर 3.34 प्रतिशत रह गया, जो दिसंबर तिमाही में क्रमशः 0.9 प्रतिशत और 3.52 प्रतिशत था।

पीएफसी के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि कंपनी ने इस वित्त वर्ष के दौरान शून्य एनपीए जोड़ा है और यह भारत में सबसे बड़ा एनबीएफसी समूह बना हुआ है, जिसकी कुल बैलेंस शीट का आकार वित्त वर्ष 2023-24 में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है। इसके साथ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल लाभांश 13.50 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा।

आईआईएफसीएल का मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़ा

इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 1,552 करोड़ रुपये रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की बुनियादी ढांचा वित्त कंपनी का वित्त वर्ष 20222-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,076 करोड़ रुपये रहा था।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पीआर जयशंकर ने वार्षिक वित्तीय आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी ने अभी तक का सबसे अधिक लाभ दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि किसी वित्त वर्ष में पहली बार शुद्ध लाभ 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए 2,029 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध एनपीए भी 1.41 प्रतिशत से घटकर 0.46 प्रतिशत रह गया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-24 में शुद्ध एनपीए या तो शून्य या शून्य के आसपास होगा।

बर्जर पेंट्स के शुद्ध लाभ में 19.68 प्रतिशत की उछाल

बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 19.68 प्रतिशत बढ़कर 222.62 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस नतीजे की सूचना दी। उसने एक साल पहले की समान तिमाही में 186.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बर्जर पेंट्स का परिचालन राजस्व 2,520.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,443.63 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,274.13 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले यह 2,178.58 करोड़ रुपये था।

First Published - May 15, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट