facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Q4 Result Today: L&T, TVS मोटर और हीरो मोटोकॉर्प समेत 29 कंपनियां आज पेश करेंगी अपनी कमाई का लेखा-जोखा

Q4 Result Today: विश्लेषकों को हीरो मोटोकॉर्प के लिए मजबूत तिमाही का अनुमान है, जो अच्छी मात्रा में वृद्धि और मजबूत बिक्री आंकड़ों से प्रेरित है।

Last Updated- May 08, 2024 | 11:06 AM IST
Q4 results

Q4 Result Today: शेयर बाजार में आज यानी बुधवार, 8 मई को करीब 29 कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करने वाली हैं। निवेशकों की नजर प्रमुख रूप से लार्सन एंड टुब्रो, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज और बजाज कंज्यूमर केयर के चौथी तिमाही के प्रदर्शन पर रहेगी। 6 मई से शुरू हुए और 12 मई को समाप्त होने वाले इस सप्ताह में कुल 260 कंपनियां तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

8 मई को इन कंपनियों का आएगा Q4 रिजल्ट

लार्सन एंड टुब्रो, द टाटा पावर कंपनी, केनरा बैंक, टीवीएस मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, बीएसई लिमिटेड, एसकेएफ इंडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, कैपरी ग्लोबल कैपिटल, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड, गोदरेज एग्रोवेट, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, बालाजी एमाइंस, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सुला वाइनयार्ड्स, बजाज कंज्यूमर केयर, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, ग्रीव्स कॉटन, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा (एसीजीएल), जे जी केमिकल्स और नेपेरोल इन्वेस्टमेंट्स 8 मई को अपनी चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा करेंगे।

Also read: India VIX: जीत के अंतर की चिंता से उतार-चढ़ाव

कैसा रहेगा हीरो मोटोकॉर्प का Q4 रिजल्ट

1 मई को, हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल के लिए बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी ने अप्रैल 2024 में 5,33,585 यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे।

विश्लेषकों को हीरो मोटोकॉर्प के लिए मजबूत तिमाही का अनुमान है, जो अच्छी मात्रा में वृद्धि और मजबूत बिक्री आंकड़ों से प्रेरित है। बढ़ती मांग के प्रति कंपनी की सक्रिय प्रतिक्रिया से इसके प्रदर्शन को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Q4FY24 में हीरो मोटोकॉर्प सालाना आधार पर (Y-o-Y) मुनाफे में 27 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज कर सकती है।

Q4FY24 में L&T का नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सालाना आधार पर अच्छी कमाई की उम्मीद है। ब्रोकरेज अनुमान के मुताबिक, कंपनी का नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

First Published - May 8, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट