यात्री और वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 22.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और यह घटकर 5,451 करोड़ रुपये रह गया है। राजस्व 2.7 प्रतिशत की सुस्त वृद्धि के साथ 1,13,575 करोड़ रुपये रहने की वजह से ऐसा हुआ। कंपनी ने महंगाई की भरपाई करने के लिए हाल ही में वाणिज्यिक और इलेक्ट्रिक वाहनों में दाम वृद्धि की थी।
हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में आंकड़े बेहतर दिखते हैं। इस आधार पर शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत और राजस्व 12 प्रतिशत बढ़ा। टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकाराी पीबी बालाजी ने संवाददाताओं को बताया कि वे बाहरी चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 में दमदार प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर हैं। बुधवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 3.2 प्रतिशत चढ़ा।
टाटा मोटर्स की लग्जरी वाहन शाखा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को चीन जैसे बाजारों में मांग वृद्धि की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी ट्रंप की शुल्क नीतियों के असर के संबंध में प्रतीक्षा और समीक्षा वाला रुख अपना रही है, जिनमें अमेरिका को आयात किए जाने पर ज्यादा कर लगाए जाने का डर नजर आ रहा है। जेएलआर ने 7.5 अरब पाउंड (1.5 प्रतिशत की वृद्धि) के रिकॉर्ड तिमाही राजस्व के साथ मजबूत तिमाही दर्ज की तथा करों और असाधारण मदों से पूर्व लाभ 52.3 करोड़ पाउंड (10.3 करोड़ पाउंड) रहा।
इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़ा
इंडियन बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। समीक्षाधीन अवधि के दौरान चेन्नई के इस बैंक का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 2,205.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 2,909.73 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे को मुख्य तौर पर परिसंपत्ति गुणवत्ता बढ़ने और दक्षता में सुधार से बल मिला है।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी बढ़ी है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 16,315.35 करोड़ रुपये थी जो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 18,167.54 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 121 आधार अंक घटकर 3.26 फीसदी हो गया जो वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 4.47 फीसदी था।
इसी तरह बैंक का एनएनपीए 32 आधार अंक कम होकर 0.53 फीसदी से 0.21 फीसदी रह गया। बैंक के प्रावधान कवरेज अनुपात एक साल पहले के मुताबले 219 आधार अंक बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 95.9 फीसदी था जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 98.09 फीसदी हो गया। समीक्षाधीन अवधि के दौरान स्लिपेज अनुपात 50 आधार अंक सुधरकर 0.78 फीसदी हो गया है, जो दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान 1.28 फीसदी था।
बजाज फाइनैंस का शुद्ध लाभ बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हुआ
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 3,639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज फाइनैंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 18,058 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,166 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,655 करोड़ रुपये थी। हालांकि कंपनी की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़कर 1.12 प्रतिशत हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.95 प्रतिशत थी। वहीं शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज बढ़कर 0.48 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.37 प्रतिशत था।
अदाणी पावर का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा
ताप बिजली उत्पादक कंपनी अदाणी पावर का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के शुद्ध मुनाफे को प्रदर्शन में सुधार और अन्य आय बढ़ने से बल मिला है।
कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को एनसीडी से जुटी जाने वाली राशि को पहले के 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,000 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये तक शेयरों की बिक्री के जरिये रकम जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। यह रकम निजी प्लेसमेंट, पात्र संस्थागत प्लेसमेंट, तरजीही निर्गम तक ही सीमित नहीं होगी और जरूरतक के अनुसार अन्य तरीके आजमाए जाएंगे।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 3,057.21 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2,737.96 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 5 फीसदी बढ़कर 13,671.18 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य आय भी बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के 363 करोड़ रुपये के मुकाबले कई गुना बढ़कर 1,162.26 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि बिजली की मांग में सुधार और उच्च परिचालन क्षमता के कारण तिमाही में बिजली बिक्री की संयुक्त मात्रा भी एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा रही। अदाणी पावर ने कहा संयुक्त एबिटा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले 23 फीसदी बढ़कर 6,185 करोड़ रुपये रहा।
अंबुजा सीमेंट्स के शुद्ध लाभ में दोगुने से ज्यादा की उछाल
अदाणी समूह के निवेश वाली अंबुजा सीमेंट्स ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान शुद्ध लाभ में 156 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। लागत के बेहतर प्रबंधन, बिक्री वृद्धि और कर वापसी से एकमुश्त लाभ की वजह से ऐसा हुआ है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,115 करोड़ रुपये रहा। इसे पिछले साल की तुलना में परिचालन राजस्व में हुई 14.8 प्रतिशत की वृद्धि से मदद मिली, जो बढ़कर 9,329 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य आय 1,352 करोड़ रुपये रही, जिसमें करीब सात गुना इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने 656.2 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय और 8,593 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद की थी। अंबुजा सीमेंट्स ने लाभ और राजस्व दोनों में ही अनुमानों को पीछे छोड़ दिया।
जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा 5.4 फीसदी घटा
निर्यात बाजार में चुनौतियां बरकरार रहने से जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 5.4 फीसदी घट गया है। बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 692.33 करोड़ रुपये था जो इस वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 654.84 करोड़ रुपये रह गया है। संयुक्त आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 8.5 फीसदी बढ़ गया है।