facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Q1FY25 results: टाटा कंज्यूमर, गेल, जिंदल स्टेनलेस, वरुण बेवरिजेज, एक्साइड और टीवीएस सप्लाई चेन के लाभ और राजस्व में वृद्धि

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का लाभ 8.3 % घटा

Last Updated- July 30, 2024 | 10:34 PM IST
Q1 Results today

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुद्ध लाभ 8.3 प्रतिशत घटकर 290.3 करोड़ रुपये रह गया। असाधारण मदों में ज्यादा इजाफे तथा संबंद्ध और संयुक्त उपक्रमों से लाभ में कम हिस्सेदारी की वजह से ऐसा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,352.1 करोड़ रुपये हो गया। दो अधिग्रहणों (ऑर्गैनिक इंडिया और कैपिटल फूड्स) से मिलने वाले अतिरिक्त राजस्व के कारण ऐसा हुआ।

इस तिमाही में उसकी अपने दम पर वृद्धि 10 प्रतिशत रही। भारतीय कारोबार में उसके पेय कारोबार का राजस्व छह प्रतिशत बढ़ा (साथ में एक प्रतिशत वृद्धि अपने दम पर हुई) क्योंकि इस श्रेणी को तेज गर्मी का लाभ मिला। कॉफी कारोबार ने तिमाही में 28 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि के साथ अपनी दमदार रफ्तार कायम रखी।

नोरिशको (रेडी टु ड्रिंक कारोबार) ने तिमाही के दौरान 7 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने अपने परिणाम जारी करते हुए कहा कि भारत के खाद्य कारोबार का राजस्व 30 प्रतिशत से अधिक (14 प्रतिशत की वृद्धि अपने दम पर) बढ़ा, जिससे दो अंकों की वृद्धि की राह जारी रही।

गेल का लाभ 77.5 फीसदी बढ़ा

सरकार के स्वामित्व वाली गैस आपूर्तिकर्ता गेल ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का संयुक्त शुद्ध लाभ 77.5 फीसदी बढ़कर 3,183.35 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,793 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर गेल का शुद्ध लाभ 2,474 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.6 फीसदी बढ़ा है।

शुद्ध लाभ में हालिया वृद्धि घरेलू प्राकृतिक गैस की विपणन मात्रा में वृद्धि के कारण हुई। इससे मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 95 फीसदी बढ़कर 2,036 करोड़ रुपये हो गया। गेल ने कहा कि उच्च गैस ट्रांसमिशन मात्रा के कारण भी वृद्धि हुई है।

इस वृद्धि के साथ कंपनी के परिचालन से संयुक्त राजस्व में 6 फीसदी का इजाफा हुआ और राजस्व पहली तिमाही में 34,821.9 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 32,848.8 करोड़ रुपये था। पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में घाटा कम होकर 49.3 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच कंपनी का खर्च मामूली रूप से 1 फीसदी से भी कम वृद्धि के साथ 31,392.8 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

जिंदल स्टेनलेस के शुद्ध लाभ में 13.11 फीसदी की गिरावट

जिंदल स्टेनलेस ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 13.11 फीसदी कम होकर 648.06 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 745.81 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व भी एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 7.4 फीसदी कम होकर 9,429.76 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही यानी बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के मुकाबले परिचालन राजस्व में 0.3 फीसदी की गिरावट आई जबकि शुद्ध लाभ 29.4 फीसदी बढ़ा। बोर्ड ने इक्विटी और डेट के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की सिद्धांततः मंजूरी दे दी है।

वरुण बेवरिजेज का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़ा

बेवरिज कंपनी पेप्सीको की सबसे बड़ी बॉटलिंग साझेदार वरुण बेवरिजेज का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले जून तिमाही (दूसरी तिमाही) में 26 फीसदी बढ़कर 1,253 करोड़ रुपये रहा। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का पालन करती है और एक साल पहले की अवधि में 994 रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इसबीच, कंपनी की शुद्ध बिक्री एक साल पहले के 5,611 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.3 फीसदी बढ़कर 7,197 करोड़ रुपये रही।

एक्साइड का लाभ 16 प्रतिशत बढ़ा

बैटरी विनिर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 242 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,073 करोड़ रुपये थी। एक्साइड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अविक रॉय ने कहा, ‘चालू तिमाही में वाहन और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों ने वृद्धि दर्ज की है और निकट भविष्य के लिए संकेत अच्छे हैं।’

टीवीएस सप्लाई चेन को 7.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

चेन्नई के टीवीएस मोबिलिटी समूह की इकाई और समूह की बड़ी कंपनियों में से एक टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (टीवीएस एससीएस) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 7.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 51.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

लाभ में बढ़ोतरी का मुख्य कारण राजस्व में वृद्धि और नेटवर्क समाधान कारोबार में 19 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी का संयुक्त राजस्व वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 2,288.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.9 फीसदी बढ़कर मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,539.4 करोड़ रुपये रहा।

First Published - July 30, 2024 | 10:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट