facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Q1 Results this week: निवेशक रहें तैयार, 29 जुलाई से आ रहे SBI, ITC और Adani समेत कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट्स

Q1 Results 2025: 29 जुलाई से शुरू हो रहे इस सप्ताह में SBI, जोमैटो (Zomato), ITC, अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कई कंपनियों समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं।

Last Updated- July 28, 2024 | 6:01 PM IST
Q1 Results

Q1 Results 2025: वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे लगातार कंपनियां जारी कर रही हैं। Infosys, TCS, ICICI Bank समेत कई बड़ी फर्में अपने तिमाही परिणाम घोषित कर चुकी हैं, मगर आने वाला सप्ताह शेयर बाजार के लिए काफी खास होने वाला है। 29 जुलाई से शुरू हो रहे इस सप्ताह में SBI, जोमैटो (Zomato), ITC, अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कई कंपनियों समेत 400 से ज्यादा कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। निवेशक अगर किसी शेयर को खरीदते हैं तो उनके लिए यह काफी जरूरी है कि किसी कंपनी की फाइनेंशियल परफ़ॉर्मेंस कैसी है। ऐसे में आइये एक-एक कर जानते हैं 3 अगस्त 2024 तक किन-किन कंपनियों के रिजल्ट्स आने जा रहे हैं।

Q1 Results (29 जुलाई 2024 )

29 जुलाई को करीब 80 से ज्यादा कंपनियों के तिमाही नतीजे (Q1 Results 2025 on 29 July 2024) आने वाले हैं। इसमें भारती इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas), ACC, Adani Wilmer और Indian Bank जैसी दिग्गज फर्में शामिल हैं। इनके अलावा जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आने हैं, उनमें- व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), कोलगेट-पामोलिव (भारत), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL), जिंदल सॉ, डेटा पैटर्न (भारत), कंसाई नेरोलैक पेंट्स, KEI इंडस्ट्रीज, महाराष्ट्र सीमलेस, फाइजर, क्वेस कॉर्प, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, वेदांत फैशन्स, CSB बैंक, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, Apollo अपोलो पाइप्स लिमिटेड, अरविंद लिमिटेड, ICIL (इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड), आइडियाफोर्ज, NDTV, फाइजर लिमिटेड, सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Ola Electric IPO: इस तारीख को खुलने वाला है EV कंपनी का आईपीओ; निवेश के लिए खाते में रखें पैसा तैयार

Q1 Results (30 जुलाई 2024 )

30 जुलाई को करीब 84 कंपनियों के नतीजे आने हैं। जिन कंपनियों के वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही के रिजल्ट्स आने हैं उनमें- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL), इंडस टावर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फोर्स मोटर्स लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), एक्साइड इंडस्ट्रीज, गेल (इंडिया), ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियामार्ट इंटरमेश, मैक्रोटेक डेवलपर्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, आरआर काबेल (RR Kabel), सैफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India), 360 वन वैम, एजिस लॉजिस्टिक्स, अजंता फार्मा, अपार इंडस्ट्रीज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, कैस्ट्रोल इंडिया, श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, टोरेंट पावर, TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, वर्धमान टेक्सटाइल्स और वरुण बेवरेजेज जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Q1 Results (31 जुलाई 2024 )

जुलाई महीने के अंतिम दिन 100 से ज्यादा कंपनियों के तिमाही परिणाम घोषित होंगे। जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आने हैं उनमें- टाटा स्टील, अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), मैनकाइंड फार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL), ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tracxn Technologies Limited) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL), बिड़लासॉफ्ट, कोल इंडिया (CIL), बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, JBM ऑटो, JK लक्ष्मी सीमेंट, K.P.R. मिल, KRBL, लक्ष्मी मशीन वर्क्स, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects), रेडिंगटन, रिलैक्सो फुटवियर्स, राइट्स, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सुंदरम फास्टनर्स, द फीनिक्स मिल्स, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, असाही इंडिया ग्लास, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एल्गी इक्विपमेंट्स, फाइव- स्टार बिजनेस फाइनेंस का नाम शामिल है।

Q1 Results (1 अगस्त 2024 )

1 अगस्त को करूब 80 कंपनियों के रिजल्ट्स आने हैं। उनमें भी, जिन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, उसमें- ITC, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ), ज़ोमैटो (Zomato), सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स – DVR, अरविंद फैशन्स (Arvind Fashions Limited), कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, डाबर इंडिया, इमामी, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गोदरेज एग्रोवेट , GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स, KSB, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, थर्मैक्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, वैभव ग्लोबल, अक्ज़ो नोबेल इंडिया, LKYL एमाइन्स केमिकल्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Q1 Results (2 अगस्त 2024 )

2 अगस्त 2024 को जून तिमाही के लिए करीब 78 कंपनियों के नतीजे आने हैं। उनमें- टाइटन कंपनी, UPL, जाइडस वेलनेस (Zydus Wellness), डेल्हीवरी (Delhivery) , हिंदुस्तान जिंक, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड,
इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड, इंफीबीम एवेन्यूज Infibeam Avenues), LIC हाउसिंग फाइनेंस, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries), कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स GlaxoSmithKline Pharmaceuticals), मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, सारेगामा इंडिया, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के परिणाम शामिल हैं।

Q1 Results (3 अगस्त 2024 )

3 अगस्त 2024 को भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का रिजल्स्ट आने वाला है। इसके अलावा, करीब 27 अन्य कंपनियों के रिजल्ट्स आएंगे, जिनमें अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बैंक ऑफ इंडिया (BOI), न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड, कैपरी ग्लोबल कैपिटल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया), डिविज लेबोरेटरीज, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, JK टायर एंड इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

First Published - July 28, 2024 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट