Q1 Results: टाटा स्टील का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 51.4 फीसदी बढ़कर 959.61 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के नीदरलैंड में परिचालन सामान्य स्तर पर वापस आने से जून तिमाही में शुद्ध लाभ को बल मिला है। स्टील की प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 633.95 करोड़ रुपये था।
समेकित आधार पर कंपनी का कुल राजस्व 54,771.39 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 7.9 फीसदी अधिक है। हालांकि, राजस्व और शुद्ध लाभ दोनों ब्लूमबर्ग के अनुमानों से कम है। ब्लूमबर्ग ने 56,339.7 करोड़ रुपये का राजस्व और 1,215.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ रहने का अनुमान लगाया था।
तिमाही आधार पर कंपनी का राजस्व 6.7 फीसदी कम हुआ है जबकि शुद्ध लाभ में 56.9 फीसदी की वृद्धि हुई है। तिमाही के दौरान टाटा स्टील का पूंजीगत व्यय 3,777 करोड़ रुपये रहा और शुद्ध ऋण 82,162 करोड़ रुपये रहा। टाटा स्टील इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कुल कारोबार 33,194 करोड़ रुपये का रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 36,146 करोड़ रुपये का था। कंपनी का कर पश्चात लाभ 3,335 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,995 करोड़ रुपये था।
अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 789.63 करोड़ रुपये रहा। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 1,135.46 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय 8,311.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपये थी।
एसीएल के अनुसार तिमाही, पिछली तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों में सांघी के परिणाम शामिल हैं, जिसे उसने पिछले साल अगस्त में अधिग्रहित किया था। इसमें एसीसीपीएल (एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड) के परिणाम भी शामिल हैं, जिसे इसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी ने अधिग्रहित किया था।
अदाणी पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 55 प्रतिशत से अधिक घटकर 3,913 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 8,759 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 15,474 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,109 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च बढ़कर 10,568.44 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,309.39 करोड़ रुपये था।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 211.40 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में घाटा 204.70 करोड़ रुपये था। बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 5,581.78 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 5,117.20 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च 5,874.98 करोड़ रुपये रहा।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 118.10 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में मुनाफा 53.42 करोड़ रुपये रहा था। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 7.56 प्रतिशत बढ़कर 2,149.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,998.26 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 1,941.12 करोड़ रुपये हो गया।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का जून, 2024 को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 4,458 करोड़ रुपये हो गया। फंसे कर्जों में कमी आने से उसका लाभ बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 4,070 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 32,116 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 29,878 करोड़ रुपये थी। बीओबी की ब्याज से आय भी इस अवधि में एक साल पहले के 26,556 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,629 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 2.88 प्रतिशत रह गईं।
दिल्ली की प्रमुख फार्मास्युटिकल्स कंपनी मैनकाइंड फार्मा को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 543 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ से 9.9 फीसदी अधिक है। उस तिमाही में कंपनी को 494 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
मैनकाइंड का परिचालन से राजस्व भी पहली तिमाही में 12.2 फीसदी बढ़कर 2,893 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,579 करोड़ रुपये था। परिचालन के स्तर पर जून तिमाही में कंपनी का एबिटा 686 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल जून तिमाही में 660 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 13.9 फीसदी और राजस्व 18.5 फीसदी बढ़ा।
रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 520.05 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही मजबूत आवास मांग के बीच अप्रैल-जून तिमाही में बिक्री बुकिंग में भी करीब चार गुना वृद्धि दर्ज की गई और यह 8,637 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का पिछले वर्ष इसी अवधि में शुद्ध लाभ 124.94 करोड़ रुपये था।