facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Q1 Results: मैक्स हेल्थकेयर, ONGC, जुबिलेंट फूडवर्क्स, BPCL, मुथूट फाइनैंस, सीएसबी बैंक, आदित्य बिड़ला लाइफ, जीई पावर इंडिया

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 10% घटा, बीपीसीएल का लाभ दोगुना से ज्यादा बढ़ा, वहीं जीई पावर इंडिया घाटे से उबरी, आदित्य बिड़ला लाइफ का मुनाफा 5% बढ़ा।

Last Updated- August 13, 2025 | 11:21 PM IST
Q1 Results today

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 10% घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 8,024 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, तेल की कम कीमतों तथा पुराने क्षेत्रों से उत्पादन स्थिर रहने के कारण इस तिमाही में उसका मुनाफा घटा। गत वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,938 करोड़ रुपये रहा था। ओएनजीसी को जमीन एवं समुद्र तल से निकाले गए प्रत्येक बैरल कच्चे तेल की बिक्री से 67.87 डॉलर की प्राप्ति हुई। कंपनी ने कहा कि उसके द्वारा खोदे गए नए कुओं से निकलने वाली गैस सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से 20 प्रतिशत प्रीमियम के लिए पात्र है। इसे एपीएम कहा जाता है।

बीपीसीएल का लाभ दोगुना से ज्यादा बढ़ा

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हो गया है। कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल की लागत में गिरावट के बावजूद खुदरा कीमतों को स्थिर रखने से विपणन मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। बीपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 6,839.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में यह 2,841.55 करोड़ रुपये था।

मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ 17% बढ़ा

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये रहा है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 295 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मैक्स हेल्थकेयर ने बुधवार को बयान में कहा कि इस तिमाही के दौरान कंपनी का सकल राजस्व बढ़कर 2,574 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,028 करोड़ रुपये था। जून के अंत में शुद्ध ऋण 1,755 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2025 को यह 1,576 करोड़ रुपये था।

जुबिलेंट फूडवर्क्स के लाभ में 64% की बढ़त

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स के शुद्ध लाभ में 64.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर से पहले का लाभ 44.6 प्रतिशत तक बढ़कर 459.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसकी बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 2,260.9 करोड़ रुपये हो गई। निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत जानकारी के अनुसार डोमिनोज इंडिया का राजस्व पिछले साल के मुकाबले 17.7 प्रतिशत बढ़ा। सभी स्तरों पर सालाना आधार पर ऑर्डर में 17.3 प्रतिशत की दमदार वृद्धि हुई।

मुथूट फाइनैंस के शुद्ध लाभ में 65% की तेजी

स्वर्ण ऋण देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट फाइनैंस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,196 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सीएसबी बैंक का शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़ा

सीएसबी बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। सीएसबी बैंक की कुल आय जून में समाप्त पहली तिमाही में बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,004 करोड़ रुपये थी।

आदित्य बिड़ला लाइफ का मुनाफा 5% बढ़ा

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एबीएलबीएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4.92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24.06 करोड़ रुपये रहा है। आदित्य बिड़ला समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। गत वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.93 करोड़ रुपये रहा था। मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल के कारोबार के विभाजन के बाद इस समूह का गठन हुआ था। यह एबीएलबीएल का पहला तिमाही परिणाम है। इस विभाजन के बाद 23 जून, 2025 को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था।

जीई पावर इंडिया घाटे से उबरी, दर्ज किया लाभ

जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीईपीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 34.72 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 339.95 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - August 13, 2025 | 10:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट