facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Q1 Results: ऐपल को जून तिमाही में मिला रिकॉर्ड राजस्व; Titan, Britannia जैसी अन्य कंपनियों के भी जानें हाल

लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 54 करोड़ रुपये रहा है। Q1FY24 में कंपनी को 89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Last Updated- August 02, 2024 | 11:29 PM IST
Q1 Results today

आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऐपल के मुख्य कार्य अधिकारी टिम कुक ने आज कहा कि जून तिमाही में कंपनी ने भारत समेत करीब 25 देशों में रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि दर्ज की। ऐपल की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध आय 7.8 प्रतिशत बढ़कर 21.44 अरब डॉलर हो गई। यह एक साल पहले इसी अवधि में 19.8 अरब डॉलर थी। कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल शुद्ध बिक्री 4.8 प्रतिशत बढ़कर 85.77 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। यह 2023 अप्रैल-जून तिमाही में 81.79 अरब अमेरिकी डॉलर थी।

टिम कुक ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा, ‘ऐपल ने जून तिमाही में 85.8 अरब अमेरिकी डॉलर का नया राजस्व रिकॉर्ड दर्ज किया जो एक साल पहले की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। यह हमारी उम्मीद से भी बेहतर है। हमने कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत, इंडोनेशिया, फिलिपीन और थाईलैंड सहित 24 से अधिक देशों तथा क्षेत्रों में तिमाही के दौरान रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया।’ ऐपल का भारत, इंडोनेशिया, फिलिपीन और थाईलैंड से राजस्व 76 करोड़ डॉलर तक बढ़ गया।

टाइटन कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5 प्रतिशत फिसला

टाइटन कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत कम रहा है। वित्तीय लागत बढ़ने और कैरेटलेन के अधिग्रहण से टाइटन का मुनाफा सरका है। कंपनी का परिचालन राजस्व चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.6 प्रतिशत बढ़कर 12,223 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 715 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.3 प्रतिशत कम रहा, जबकि इसके राजस्व में 8.9 प्रतिशत तेजी आई। जून तिमाही में आभूषणन बनाने वाली इस कंपनी का कर एवं ब्याज पूर्व मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़कर 1,367 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आभूषण कारोबार से कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर एकल आधार पर 9,879 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पहली तिमाही में कंपनी का भारतीय कारोबार 8 प्रतिशत बढ़ा।

हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा

वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 19.3 प्रतिशत बढ़कर 2,345 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,964 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसकी आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 8,398 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,564 करोड़ रुपये थी। हिंदुस्तान जिंक दुनिया में दूसरी बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और तीसरी बड़ी चांदी उत्पादक है। कंपनी 40 से अधिक देशों को आपूर्ति करती है। भारत में प्राथमिक जस्ता बाजार में कंपनी की लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जीएसके फार्मा का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़ा

दवा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (जीएसके फार्मा) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 37.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 182.33 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 132.25 करोड़ रुपये रहा था। जीएसके फार्मा ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 814.65 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 761.66 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में 600.89 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 634.42 करोड़ रुपये था।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 10.5 फीसदी बढ़ा

बेंगलूरु के ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 10.5 फीसदी बढ़कर 506 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान परिचालन मार्जिन बेहतर रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। ब्रिटानिया का कुल राजस्व एक साल पहले के मुकाबले पहली तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 4,130 करोड़ रुपये हो गया। बिस्किट बनाने वाली प्रमुख कंपनी का ब्याज, कर और डेप्रिसिएशन से पहले का मुनाफा 5.7 फीसदी बढ़कर 789 करोड़ रुपये था।

धानुका एग्रीटेक का लाभ जून तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़ा

कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को बताया कि जून 2024 तिमाही के दौरान उसका कर पश्चात मुनाफा 48.45 प्रतिशत बढ़कर 48.90 करोड़ रुपये हो गया। धानुका एग्रीटेक ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 32.94 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय 33.73 प्रतिशत बढ़कर 493.58 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 369.07 करोड़ रुपये थी।

डेलिवरी को हुआ 54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

लॉजिस्टिक कंपनी डेलिवरी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 54 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आमदनी 2,172 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल की समान अवधि में 1,930 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, जून तिमाही में कर पूर्व आय यानी ‘एबिटा’ 97 करोड़ रुपये रही है।

First Published - August 2, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट