facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Accenture के कदम से IT शेयरों पर दबाव, 6 फीसदी तक लुढ़के

निफ्टी आईटी सूचकांक में 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आईटी सूचकांक करीब 4 फीसदी तक लुढ़क गया था।

Last Updated- March 22, 2024 | 10:50 PM IST
Accenture unveils $4 bn share buyback as AI powers strong quarterly revenue एक्सेंचर ने की 4 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा, AI के दम पर रेवेन्यू बढ़ा

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एक्सेंचर ने पूरे साल के लिए आय वृद्धि अनुमान घटाकर 1 से 3 फीसदी कर दिया है। पहले उसने 2 से 5 फीसदी वृद्धि का अंदाजा लगाया था। इससे तकनीकी उद्योग में सुधार की उम्मीद को झटका लगा है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध फर्म द्वारा आय अनुमान घटाते ही नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईटी कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए।

निफ्टी आईटी सूचकांक में 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आईटी सूचकांक करीब 4 फीसदी तक लुढ़क गया था।

एक्सेंचर भारतीय आईटी सेवा कंपनियों की प्रमुख प्रतिस्पर्धी है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में इसने ​स्थिर मुद्रा पर 15.8 अरब डॉलर आय अर्जित की थी, जो पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में लगभग सपाट मगर पिछली तिमाही की तुलना में 2.6 फीसदी कम थी। यह आंकड़ा कंपनी और ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक ही है। मगर एक्सेंचर ने तीसरी तिमाही में कमजोर आय वृद्धि के साथ ही पूरे वित्त वर्ष के लिए आय वद्धि के अनुमान में कटौती की है।

विश्लेषक और उद्योग के भागीदार उम्मीद कर रहे थे कि वित्त वर्ष 2025 में कारोबार की वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी, लेकिन एक्सेंचर के आय अनुमान में कटौती से पता चलता है कि कंपनियां अब भी खर्च करने में सतर्कता बरत रहीं हैं। कंपनी की चिंता जायज है क्योंकि एक्सेंचर की सभी तरह की आय में अब 3 फीसदी वृद्धि का अनुमान है। एक्सेंचर ने पहली छमाही में 2.9 अरब डॉलर के निवेश से 23 कंपनियों का अ​धिग्रहण किया था।

नोमुरा ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हम मानते हैं कि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में भारतीय आईटी कंपनियों के लिए गैर-जरूरी खर्च बढ़ाने की ज्यादा गुंजाइश नहीं है और हमने सतर्क रुख बनाए रखा है। मगर अगले वित्त वर्ष में लार्ज कैप की आय में वित्त वर्ष 2024 की तुलना में सुधार होनी चाहिए।’

एक्सेंचर के प्रबंधन ने कहा कि ग्राहक अब भी वृहद आ​​र्थिक अनि​श्चितता से जूझ रहे हैं जिसका असर खर्च पर पड़ रहा है। एक्सेंचर में चेयरमैन और मुख्य कार्या​धिकारी जूली स्वीट ने नतीजे जारी करने के बाद विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा, ‘हमारे ग्राहक भू-राजनीतिक और उद्योग आधारित परि​स्थितियों के कारण वृहद आ​र्थिक अनि​श्चितता का सामना कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप ग्राहक उत्पादकता में सुधार के लिए अपनी डिजिटल बुनियाद मजबूत कर रहे हैं और बड़े तथा उचित बदलावों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिए वे वृद्धि और निकट अव​धि में निवेश पर बेहतर रिटर्न वाली पहलों पर ज्यादा निवेश कर रहे हैं।’

एक्सेंचर के नतीजों से यह भी पता चलता है कि जेनएआई सौदे तो हो रहे हैं मगर उसके बदले अन्य सौदे घट रहे हैं। एक्सेंचर ने घोषणा की कि दूसरी तिमाही के दौरान उसने 60 करोड़ डॉलर से अ​धिक के जेनएआई सौदे बुक किए हैं और वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल 1.1 अरब डॉलर के सौदे हुए हैं।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के कंवलजीत सलूजा, सतीश कुमार एस और वामशी कृष्ण ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘जनेरेटिव एआई बुकिंग में तेजी का यह मतलब नहीं है कि गैर-जरूरी खर्च बढ़ा है। अन्य गैर-जरूरी खर्चों में कटौती कर जनरेटिव एआई के लिए बजट जुटाया जा रहा है।’

कुछ अन्य मानदंडों में भी नरमी बनी हुई है जिसका असर भारतीय आईटी क्षेत्र पर पड़ेगा। उदाहरण के लिए उ. अमेरिका में पिछली तिमाही की तुलना में आय सपाट थी और ईएमईए में 2 फीसदी की कमी आई थी। पिछले 2-तीन तिमाहियों में शीर्ष आईटी फर्मों की वृद्धि मुख्य रूप से यूरोपीय बाजारों की बदौलत हुई थी।

अब यह देखना होगा कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहता है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में एक्सेंचर के वित्तीय सेवा कारोबार की आय 6 फीसदी घटी है। बीएफएसआई सभी शीर्ष आईटी कंपनियों का सबसे बड़ा कारोबार है और बीती दो तिमाहियों में भारतीय आईटी फर्मों सहित अन्य कंपनियों के लिहाज से इस क्षेत्र में नरमी देखी जा रही है।

First Published - March 22, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट