facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

पीएनजीआरबी ने गेल से गैस टर्बाइन हटाकर इलेक्ट्रिक मोटरें लगाने को कहा, लागत घटाने का लक्ष्य

नियामक इस कदम से लागत पर पड़ने वाले असर का मूल्यांकन कर रहा है। जैन ने कहा कि गैस की कीमत की तुलना में बिजली की लागत कम होने से कंपनी को परिचालन लागत घटाने में मदद मिलेगी।

Last Updated- November 05, 2025 | 11:07 PM IST
PNG Gas

भारत के गैस नियामक ने देश के सबसे बड़े गैस वितरक गेल से गैस टर्बाइनों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर इलेक्ट्रिक मोटरों का इस्तेमाल करने को कहा है, जिससे लागत में कमी आ सके। इस समय भारत में गैस पाइपलाइनों के कंप्रेसर में गैस से चलने वाले टर्बाइन का उपयोग किया जाता है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के चेयरपर्सन अनिल जैन ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि प्राकृतिक गैस की ज्यादा कीमत का हवाला देते हुए गेल ने पाइपलाइन शुल्क में बढ़ोतरी का अनुरोध किया है, जिसे देखते हुए उसे इलेक्ट्रिक मोटरों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

नियामक इस कदम से लागत पर पड़ने वाले असर का मूल्यांकन कर रहा है। जैन ने कहा कि गैस की कीमत की तुलना में बिजली की लागत कम होने से कंपनी को परिचालन लागत घटाने में मदद मिलेगी।
जैन ने कहा, ‘हमने इकाइयों को गैस से चलने वाले टर्बाइनों की जगह इलेक्ट्रिक मोटरों का विकल्प अपनाने को कहा है। यह व्यवहार्यता अध्ययन के चरण में है। इसमें लगने वाले वक्त और पड़ने वाली लागत पर काम चल रहा है।’

First Published - November 5, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट