facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Paytm Q1 Results: आरबीआई की कार्रवाई से कंपनी की कमाई पर चोट, जून तिमाही में ₹840 करोड़ का हुआ घाटा

पेटीएम (Paytm) की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 358.4 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था।

Last Updated- July 19, 2024 | 12:31 PM IST
paytm

Paytm Q1 Results: पेटीएम (Paytm) के ब्रांड नाम से अपना कारोबार चलाने वाली फिन टेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के घाटे में दोगुना से ज्यादा इजाफा हुआ है।

कंपनी ने शुक्रवार को अपने फाइनेंशियल रिजल्ट का ऐलान करते बताया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 839 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पेटीएम की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 358.4 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था।

इसके अलावा पेटीएम का कंसॉलिडेटिड रेवेन्यू (Paytm revenue) 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 33.48 प्रतिशत घटकर 1,639.1 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,464.2 करोड़ रुपये था।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पेटीएम पर की गई कार्रवाई का कंपनी के नतीजों में असर देखने को मिला है। आरबीआई ने इस साल फरवरी में पेटीएम को अपनी बैंकिंग यूनिट बंद करने का निर्देश दिया था।

इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने लगातार अनुपालन नियमों में खामियों के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। केंद्रित बैंक की इस कार्रवाई के बाद पेटीएम का शेयर बुरी तरह लुढ़क गया था।

First Published - July 19, 2024 | 11:46 AM IST

संबंधित पोस्ट