भारत की FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स ने सोमवार को कहा कि वह पतंजलि आयुर्वेद से पूरा गैर-खाद्य बिजनेस खरीदेगी। यह लिस्टेड कंपनी पतंजलि आयुर्वेद से इस बिजनेस को कुल 1,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह सौदा पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। कंपनी ने पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता भी किया है, जिसके तहत वह कारोबार का 3 प्रतिशत फीस देगी।
यह गैर-खाद्य बिजनेस वर्तमान में घर और पर्सनल केयर कैटेगरी के अंतर्गत चार प्रमुख क्षेत्रों को संभालता है और इससे कंपनी की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार होगा। इनमें दांतों की केयर, त्वचा की केयर, होम केयर और बालों की केयर शामिल हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “HPC बिजनेस के अधिग्रहण के लिए यह रणनीतिक पहल कंपनी के मौजूदा एफएमसीजी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को कई प्रमुख ब्रांडों की श्रृंखला के साथ मजबूत करेगी, जो राजस्व और EBITDA की वृद्धि में योगदान देंगे।”
कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से कई फायदे होंगे, जैसे ब्रांड की पहचान और मजबूती बढ़ेगी, नए उत्पाद विकसित करने में आसानी होगी, लागत कम होगी, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशन में एफिसिएंसी आएगी और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी।
यह अधिग्रहण ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी पर रेगुलेटर की नजर है। पतंजलि फूड्स ने इससे पहले भी पतंजलि आयुर्वेद से कई बिजनेस खरीदे हैं, जिनमें मई 2021 में 60.03 करोड़ रुपये में बिस्किट का कारोबार, जून 2021 में 3.50 करोड़ रुपये में नूडल्स और ब्रेकफास्ट सीरियल का कारोबार और मई 2022 में 690 करोड़ रुपये में फूड का कारोबार शामिल है।