facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

OLA Q3 results: ओला का घाटा कम होकर 772 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़ा

OLA Q3 results : OLA ने बताया कि ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू FY23 में 48 प्रतिशत बढ़कर 2,481.35 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 25, 2024 | 6:13 PM IST
ओला का घाटा कम होकर 772 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़ा , Ola FY23 results: Net loss narrows to Rs 772 cr, revenue from ops rises 48%

OLA Q3 results: कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी का शुद्ध घाटा बीते वित्त वर्ष (FY23) में कम होकर 772.25 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि (FY22) में यह 1,522.33 करोड़ रुपये रहा था।

ऑपरेशन से रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी ने बताया कि ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू FY23 में 48 प्रतिशत बढ़कर 2,481.35 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,679.54 करोड़ रुपये था।

बता दें कि एएनआई टेक्नोलॉजीज ओला ब्रांड के तहत परिचालन करती है। एएनआई टेक्नोलॉजीज का एकल आधार पर घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 1,082.56 करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 3,082.42 करोड़ रुपये था।

Also read: Vedanta Q3 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत घटा, मगर इस तिमाही में सबसे ज्यादा हुई कमाई

ओला को मिली 31,441 करोड़ रुपये की फंडिंग

एएनआई टेक्नोलॉजीज की परिचालन आय एकल आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 58 प्रतिशत बढ़कर 2,134.94 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 1,350.03 करोड़ रुपये थी।

एएनआई टेक्नोलॉजीज का अब तक का समूह के स्तर पर कुल घाटा 31 मार्च, 2023 तक बढ़कर 20,223.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एकल आधार पर यह 19,649.27 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को लगभग 31,441 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - January 25, 2024 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट