facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

Vedanta Q3 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत घटा, मगर इस तिमाही में सबसे ज्यादा हुई कमाई

Q3FY24 में Vedanta का रेवेन्यू 4 प्रतिशत बढ़कर 34,968 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 25, 2024 | 6:14 PM IST
Vedanta

Vedanta Q3 results: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 18.3 प्रतिशत गिरकर 2,013 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,481 करोड़ रुपये था। कंपनी को पिछली तिमाही (Q2FY24) में 1,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वेदांत का रेवेन्यू 4 प्रतिशत बढ़ा

Q3FY24 में वेदांत का रेवेन्यू 4 प्रतिशत बढ़कर 34,968 करोड़ रुपये हो गया। यह कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 4,089 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया।

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसका EBITDA मार्जिन Q3FY23 की तुलना में Q3FY24 में 507 आधार अंक (BPS) बढ़कर 29 प्रतिशत हो गया। पिछली तिमाही की तुलना में मार्जिन 438 BPS बढ़ा है।

BSE पर कंपनी के शेयर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 263.55 रुपये पर बंद हुए।

First Published - January 25, 2024 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट