Vedanta Q3 results: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 18.3 प्रतिशत गिरकर 2,013 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,481 करोड़ रुपये था। कंपनी को पिछली तिमाही (Q2FY24) में 1,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Q3FY24 में वेदांत का रेवेन्यू 4 प्रतिशत बढ़कर 34,968 करोड़ रुपये हो गया। यह कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 4,089 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया।
कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसका EBITDA मार्जिन Q3FY23 की तुलना में Q3FY24 में 507 आधार अंक (BPS) बढ़कर 29 प्रतिशत हो गया। पिछली तिमाही की तुलना में मार्जिन 438 BPS बढ़ा है।
BSE पर कंपनी के शेयर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 263.55 रुपये पर बंद हुए।