facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

जुलाई से तेल उत्पादन में कटौती करेगा सऊदी अरब, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ीं

Last Updated- June 05, 2023 | 8:10 PM IST
Russia move to ban petroleum exports won't extend to crude, officials say रूस के प्रोसेस्ड पेट्रोलियम के निर्यात पर प्रतिबंध का भारत पर असर नहीं

सोमवार से तेल की कीमतें 1 डॉलर प्रति बैरल से अधिक बढ़ गईं क्योंकि सबसे ज्यादा तेल बेचने वाले देश सऊदी अरब ने कहा कि वे जुलाई से तेल उत्पादन में कटौती करेंगे। वे ऐसा अपने देश की अर्थव्यवस्था की मदद के लिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तेल का बाजार अच्छा नहीं चल रहा है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 1.81 डॉलर बढ़कर 77.94 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत भी 1.84 डॉलर बढ़कर 73.58 डॉलर प्रति बैरल हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ज्यादा लोग तेल खरीद रहे हैं जिससे कीमतें अधिक हो गई हैं।

जुलाई से सऊदी अरब प्रति दिन 9 मिलियन बैरल का उत्पादन करेगा, जो कि मई में उनके द्वारा किए गए उत्पादन से कम है। शुक्रवार को तेल की कीमत में 2% की बढ़ोतरी हुई। सऊदी अरब द्वारा लंबे समय बाद उत्पादन में की गई यह सबसे बड़ी कमी है। इस वजह से तेल के दाम बढ़ गए हैं।

OPEC और अन्य देशों ने तेल की कीमत बढ़ाने के लिए तेल उत्पादन सीमित करने के लिए एक समझौता किया है। सऊदी अरब उस समझौते में तय किया गया है उससे अधिक तेल उत्पादन में कटौती कर रहा है। वे चाहते हैं कि तेल की कीमत बढ़ें और लंबे समय तक कायम रहें।

ओपेक+ दुनिया के कच्चे तेल का लगभग 40% सप्लाई करता है और उन्होंने अपने उत्पादन लक्ष्य में कुल 3.66 मिलियन बीपीडी की कटौती की है, जो वैश्विक मांग का 3.6% है।

डीबीएस बैंक में एनर्जी सेक्टर टीम के लीडर सुवरो सरकार ने कहा, सऊदी अरब चाहता है कि तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बनी रहे क्योंकि यह उनकी अपनी वित्तीय योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। उन्हें साल के अपने बजट को मैनेज करने के लिए तेल की कीमत ज्यादा चाहिए।

Also read: अल्पाव​धि में सीमित तेजी के आसार, गिरावट पर करें खरीदारी: नोमुरा

ओपेक+ द्वारा उत्पादन घटाए जाने के बाद सोमवार को बाजार ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन इसने कीमतों को बहुत लंबे समय तक ऊंचा नहीं रखा। आज तेल की कीमत धीरे-धीरे ऊपर जा रही है, लेकिन लोग सावधानहैं क्योंकि पहले कीमत बहुत अधिक बढ़ने पर वे उत्तेजित हो जाते थे, लेकिन तेल की कीमत का गिरना और उठना वे पहले भी कई बार देख चुके हैं।

ऊर्जा विशेषज्ञों का कहना है कि सऊदी अरब द्वारा तेल उत्पादन में कटौती करने से उत्पादित तेल की मात्रा और आवश्यक तेल की मात्रा के बीच एक बड़ा अंतर हो जाएगा। इससे अगले कुछ हफ्तों में कीमतें और बढ़ सकती हैं। गोल्डमैन सैक्स के विशेषज्ञों का मानना है कि ओपेक की मीटिंग तेल बाजार के लिए अच्छी खबर है और कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्हें लगता है कि अगर सऊदी अरब कम तेल का उत्पादन जारी रखता है, तो दिसंबर 2023 तक तेल की कीमत 1 डॉलर से 6 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती है।

Also read: अमेरिकी प्रतिस्प​​र्धियों से ज्यादा है भारतीय बॉन्ड प्रतिफल

बैंक के विश्लेषकों ने कहा कि बाजार पर तत्काल प्रभाव बहुत बड़ा नहीं होगा क्योंकि बदलाव होने में समय लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि बाजार पहले से ही कटौती की उम्मीद कर रहा था, इसलिए यह बड़ा आश्चर्य नहीं होगा।

First Published - June 5, 2023 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट