facebookmetapixel
DMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौका

अल्पाव​धि में सीमित तेजी के आसार, गिरावट पर करें खरीदारी: नोमुरा

Last Updated- June 05, 2023 | 11:28 PM IST

नोमुरा के विश्लेषकों और प्रबंध निदेशक एवं भारत के लिए इ​क्विटी शोध प्रमुख सायन मुखर्जी के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय इ​क्विटी बाजारों में अल्पाव​धि के दौरान सीमित तेजी की संभावना है, क्योंकि इन पर आगामी संभावित मंदी का प्रभाव पड़ सकता है।
हालांकि उनका मानना है कि मध्याव​धि-दीघार्व​धि के दौरान लगातार वृद्धि के संदर्भ में संभावनाएं मजबूत हैं और इसलिए इ​क्विटी निवेशकों को ‘गिरावट पर खरीदें’ की नीति अपनानी चाहिए।

निवेश रणनीति के तौर पर नोमुरा ने निर्यातकों के मुकाबले घरेलू-केंद्रित क्षेत्रों और कंपनियों को ज्यादा पसंद किया है। साथ ही, उन्हें ऐसे शेयर पसंद हैं जिनका मूल्यांकन उचित हो। उद्योग और बैंक उनके ‘ओवरवेट’ क्षेत्रों में शामिल हैं, जबकि आईटी सेवा और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी ‘अंडरवेट’ श्रेणी में शामिल हैं।

नोमुरा का कहना है कि वै​श्विक तौर पर, धीमी वृद्धि के परिवेश और नीतिगत दर वृद्धि चक्र के समापन से निवेशक नए अवसर तलाशने पर जोर दे सकते हैं। नोमुरा का मानना है कि ए​शियाई बाजार अच्छी हालत में होंगे, क्योंकि मजबूत आ​र्थिक बुनियादी आधार, सुधार-समर्थक सरकारों की वजह से घरेलू व्यावसायिक परिवेश में सुधार और नए विकास अवसरों की संभावना बढ़ रही है।

Also read: Go First insolvency: जैक्सन एविएशन की याचिका पर कोर्ट ने गो फर्स्ट को जारी किया नोटिस

नोमुरा ने कहा है, ‘महामारी के बाद से, निवेशकों ने ए​शिया में निवेश कम किया है, लेकिन चूंकि बाजार मूल्यांकन में सुधार का ए​शिया में सकारात्मक असर दिखा है और हमारा मानना है कि यह क्षेत्र विश्व अर्थव्यवस्था में बढ़ते अपने दबदबे के अनुरूप ज्यादा पूंजी प्रवाह आक​र्षित करेगा।’

इसके अलावा, भारतीय बाजार पिछले 20 महीनों से सीमित दायरे में रहे हैं और सेंसेक्स 57,000 से 63,000 के स्तरों के बीच केंद्रित रहा है। चालू वित्त वर्ष 2024 में अब तक बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। सेंसेक्स करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 62,800 के स्तरों पर पहुंच गया है।

Also read: Go First insolvency: जैक्सन एविएशन की याचिका पर कोर्ट ने गो फर्स्ट को जारी किया नोटिस

मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंटों में तेजी आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इस अव​धि के दौरान 13.5 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

मूल्यांकन महंगा

मूल्यांकन के आधार पर नोमुरा का मानना है कि भारतीय बाजार वै​श्विक प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले ऊपर कारोबार करेंगे, और एसआईपी विकल्प के जरिये इक्विटी में मजबूत घरेलू पूंजी प्रवाह से इक्विटी मूल्यांकन को मदद मिलेगी।

Also read: Byju’s की सहायक कंपनी Aakash Education का अगले साल आएगा IPO

नोमुरा का कहना है, ‘कोविड-19 से पहले, भारतीय बाजार ईएम इंडेक्स के मुकाबले 45 प्रतिशत की औसत तेजी पर कारोबार कर रहा था। मौजूदा समय में 60 प्रतिशत पर आने से पहले यह बढ़कर 90 प्रतिशत पर पहुंच गया था। हमारा मानना है कि भारत के इ​क्विटी बाजार कोविड-पूर्व समय के मुकाबले बड़ी तेजी पर कारोबार कर सकते हैं।’

आ​र्थिक वृद्धि

वृहद स्तर पर, नोमुरा को वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव के बाद निवेश में लगातार वृद्धि का अनुमान है। सरकार तथा निजी कंपनियों, दोनों से निवेश में इजाफा किया जा सकता है। इस संदर्भ में शोध एवं ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इससे संपूर्ण आ​र्थिक वृद्धि दर को बढ़ावा मिल सकता है।
नोमुरा का मानना है कि भारत वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2030 के बीच करीब 6.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) दर्ज कर सकता है।

First Published - June 5, 2023 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट