Nykaa Q4 Results 2024: भारत की फैशन एंड ई-कॉमर्स कंपनी नाइका (Nykaa) ने आज यानी 22 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 289.72 फीसदी बढ़कर 9.07 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2.27 करोड़ रुपये रहा था।
Nykaa का Q4FY24 में ऑपरेशन से रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 1667.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि मे यह 1301.7 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 1675 करोड़ रुपये रही। Q4FY23 में यह 1311.4 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह कंपनी के कुल खर्च (Total Expense) में भी बढ़ोतरी देखी गई। Q4FY24 में कंपनी ने 1655 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि Q4FY23 में 1302.8 करोड़ रुपये का खर्च दर्ज किया था।
पूरे वित्त वर्ष में भी कंपनी के नेट मुनाफे में 89.63 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। FY23 में कंपनी का नेट मुनाफा 20.9 करोड़ रुपये रहा था, जबकि FY24 में यह बढ़कर 39.74 करोड़ रुपये हो गया।
रेवेन्यू के स्तर को देखें तो कंपनी ने FY23 में 5143.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था जबकि FY24 में यह बढ़कर 6385.6 करोड़ रुपये हो गया।
गौरतलब है कि कंपनी ने अप्रैल में कहा था कि उसका ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर (BPC) डिवीजन इंडस्ट्री में तेज रफ्तार से ग्रो कर रहा है। कंपनी ने यह बयान उस समय दिया था जब कंपनी को रिलायंस रिटेल की टीरा (Tira) और वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा (Myntra) सहित कई कंपनियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।
शेयर बाजार में भी कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिली। NSE पर आज Nykaa का शेयर प्राइस 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 179.20 रुपये पर बंद हुआ। इंड्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 179.80 के हाई लेवल तक गए थे।