facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

myTVS जल्द करेगी विदेशी बाजार में प्रवेश, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के तीन देशों में केंद्र स्थापित करेगी

Last Updated- March 16, 2023 | 11:16 PM IST
myTVS eyes Africa, Europe as it plans 2,500 service centres by 2027
myTVS

देश की सबसे बड़ी एकीकृत मल्टी-ब्रांड वाहन सेवा प्रदाता माईटीवीएस (myTVS) एशिया प्रशांत (Asia Pacific) के तीन चुनिंदा देशों में अपने केंद्र शुरू करके विदेशी बाजार में प्रवेश करने वाली है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

माईटीवीएस ऐसा ब्रांड है, जो दो अरब डॉलर के टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप (TVS Mobility Group) की ‘की मोबिलिटी सॉल्यूशंस’ (Ki Mobility Solutions) के तहत काम करता है। की मोबिलिटी को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में उसका राजस्व लगभग 1,600 करोड़ रुपये से बढ़कर अगले वित्त वर्ष के दौरान लगभग 2,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवास राघवन (G Srinivasa Raghavan) ने कहा कि विदेश में अपने प्रवेश के लिए हम जल्द ही एशिया प्रशांत क्षेत्र के तीन देशों में माईटीवीएस का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी।

रकम जुटाने की कवायद के पिछले दौर के दौरान एक्सोर ग्रुप ने भी 203 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिससे कंपनी में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 11.5 प्रतिशत हो गई।

एक्सोर पर इटली के एग्नेली परिवार का नियंत्रण है। एक्सोर ने फेरारी, फिएट, क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स, पार्टनरआरई, सीएनएच इंडस्ट्रीयल, द इकोनॉमिस्ट ग्रुप और जुवेंटस फुटबॉल क्लब जैसी वैश्विक कंपनियों में भी निवेश किया है।

यह भी पढ़ें : फार्मा उद्योग में आएगी तेजी ! ICRA ने जताया छह से आठ फीसदी की दर से वृद्धि का अनुमान

माईटीवीएस की देश भर में लगभग 25,000 गैरेजों और अपने स्वयं के 1,100 आउटलेट के जरिये मौजूदगी है। की मोबिलिटी की स्थापना टीवीएस एएसएल ने नवंबर 2020 में की थी। यह देश का पहला ऐसा फुल-स्टैक ओ2ओ (ऑनलाइन-टु-ऑफलाइन) डिजिटल प्लेटफॉर्म होने का दावा करता है, जो माईटीवीएस के कलपुर्जों और सहायक सामान वाले ब्रांड का परिचालन ऑपरेट करता है।

मूल विचार यह था माईटीवीएस के 30 लाख ग्राहक आधार को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाए और वर्ष 2025 तक इसका विस्तार करके इसे एक करोड़ तक किया जाए।

First Published - March 16, 2023 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट