फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली फैशन रिटेलर मिंत्रा ने एम-नाऊ शुरू करने की घोषणा की है। अब ग्राहकों को अपने ऑर्डर 30 मिनट में मिल जाएंगे। फैशन, ब्यूटी एसेसरीज और होम ऐंड डेकोर श्रेणी में 10 हजार से अधिक उत्पादों के लिए सुविधा शुरू हो गई है और अगले तीन से चार महीनों में यह संख्या बढ़कर 1 लाख से अधिक उत्पाद हो जाएगी। एम-नाऊ की पेशकश के साथ ही मिंत्रा दुनिया भर में फैशन के सामान को इतनी तेजी से डिलिवरी करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
मिंत्रा फ्लिपकार्ट समूह का हिस्सा है। इसका स्वामित्व अमेरिकी वॉलमार्ट के पास है। भारत के फैशन ई-कॉमर्स बाजार को भुनाने के लिए कंपनी की प्रतिस्पर्धा एमेजॉन फैशन, रिलायंस एजियो और अन्य ऑनलाइन फैशन रिटेलर के साथ है। भारत का फैशन ई-कॉमर्स बाजार आज 16 से 17 अरब डॉलर का है और इसके साल 2028 तक बढ़कर 40 से 45 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है।
मिंत्रा की मुख्य कार्य अधिकारी नंदिता सिन्हा ने कहा, ‘ब्रांडों के साथ मिलकर एम-नाऊ फैशन संभावनाएं बढ़ाने और भारतीयों की लाइफस्टाइल से जुड़े खरीदारी अनुभव को नया आकार देने के हमारे सामूहिक मिशन को आगे बढ़ाने में बदलावकारी भूमिका निभाएगा।’ उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और जैसे-जैसे हम एम-नाऊ में आगे बढ़ेंगे, मिंत्रा सलेक्शन और तुरंत पहुंचाने के वादे के साथ कई मोर्चों पर पेशकश तेज करेगी।
एम नाऊ सभी ब्रांडों को अपने उत्पादों को ग्राहकों तक तेजी से पहुंचाने में सक्षम बनाएगा। इसके साथ ही खरीदारी के दौरान मिंत्रा अनुभव भी प्रदान करेगा। फर्म ने कहा कि इससे ग्राहकों को अपने पसंदीदा ब्रांड खरीदने के बाद अपने पास पहुंचने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। बेंगलूरु में इसकी शुरुआत के साथ मिंत्रा का लक्ष्य आने वाले महीनों में इसे मुंबई, दिल्ली, पुणे और अन्य शहरों में इस सेवा को बढ़ाने का है।
मिंत्रा ने कहा कि एम नाऊ प्लेटफॉर्म ग्राहकों की अपेक्षा और आकांक्षाओं के हिसाब से काम करता है। कंपनी फिलहाल हर महीने 7 करोड़ से ज्यादा सक्रिय ग्राहकों तक फैशन सामग्री की पहुंच सुलभ करा रही है। इससे पहले साल 2022 में बेंगलूरु की कंपनी ने महानगरों में एम-एक्सप्रेस सेवा के जरिये एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा शुरू की, जिसका लक्ष्य ऑर्डर देने के 24 से 48 घंटों के भीतर ग्राहकों तक सामान पहुंचाने का था।