facebookmetapixel
भारत में 60 लाख टन स्टील क्षमता पर नित्या कैपिटल की नजरभारतीय ग्राहकों को मिलेगा इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणाQ2 Results: ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 76% बढ़ा, सन फार्मा और ब्लू स्टार के प्रॉफिट में इजाफा; डेलिवरी को घाटाStock Market: मंदी में बुरे वक्त के साथी, फिर बनेंगे महारथी?Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ा

Maruti Suzuki Q1 results: मारुति का शुद्ध लाभ 48 फीसदी बढ़ा, पहली बार CNG कारों की बिक्री ने डीजल को पछाड़ा

Maruti Suzuki Q1 results: मारुति सुजूकी ने घोषणा की है कि वह 2031 तक 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी। कंपनी ने कहा कि उसकी सीएनजी वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है।

Last Updated- August 01, 2024 | 6:13 AM IST
Maruti Suzuki Q3 Results

Maruti Suzuki Q1 results: देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजूकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,759.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 48 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी को 2,542.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लागत कम करने के उपाय, जिंसों की कीमतें नरम रहने और विदेशी मुद्रा विनिमय अनुकूल रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मारुति सुजूकी की कुल आय 10 फीसदी बढ़कर 36,839.9 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33,582.3 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून 2024 में मारुति का कुल खर्च 32,061.8 करोड़ रुपये रहा।

मारुति सुजूकी ने घोषणा की है कि वह 2031 तक 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी। कंपनी ने कहा कि उसकी सीएनजी वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है। कंपनी की बिकी हर तीन में से एक कार सीएनजी से चलने वाली थी। अप्रैल-जून तिमाही में पहली बार सीएनजी कारों की बिक्री डीजल कारों से ज्यादा रही। मारुति का लक्ष्य इस दशक के अंत तक अपने पोर्टफोलियो में कुल 28 कारें शामिल करने का है। अभी कंपनी कारों के 18 मॉडल बेचती है।

मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट अफेयर्स) राहुल भारती ने कहा, ‘शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी मुख्य रूप से लागत कम करने, जिंसों के दाम नरम रहने और विदेशी मुद्रा विनियम अनुकूल रहने से हुई है। देसी बाजार में यात्री कारों की मांग कुछ हद तक नरम थी, जिसकी बड़ी वजह अत्यधिक गर्मी और चुनाव थी।

हमने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाहनों पर मिलने वाली छूट को भी बढ़ाया, जिससे खुदरा बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही के बराबर रही।’ भारती ने कहा, ‘हम मानते हैं कि ग्राहक खरीदारी के लिए त्योहारों का इंतजार कर रहे हैं। मॉनसून बेहतर रहने और त्योहार आने से वाहन उद्योग की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।’

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति ने 5,21,868 कारें बेचीं, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4.8 फीसदी अधिक है। इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति ने 4,51,308 कारें बेचीं, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3.8 फीसदी अधिक है। निर्यात में भी 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात बाजार में मारुति की हिस्सेदारी 40 फीसदी रही।

First Published - August 1, 2024 | 6:12 AM IST

संबंधित पोस्ट