एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में आधुनिक संयंत्र की स्थापना पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। शिक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक हांग जू जियोन और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में इस संयंत्र की आधारशिला रखी।
आंध्र प्रदेश सरकार ने एलजीईआईएल को इस नए संयंत्र के लिए श्री सिटी में 247 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। संयंत्र से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से करीब 1,900 नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। नए संयंत्र का साइट क्षेत्र 10 लाख वर्ग मीटर और कुल फ्लोर एरिया 220,000 वर्ग मीटर होने का अनुमान है। संयंत्र में एलजीईआईएल चार वर्षों के दौरान करीब 5,001 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस संयंत्र से क्षेत्र में सहायक इकाइयों के भी जुड़ने की संभावना है, जिससे आंध्र प्रदेश में घरेलू इस्तेमाल से जुड़े सामान के विनिर्माण के लिए एक मजबूत तंत्र बनेगा।
लोकेश ने कहा कि प्रत्येक रोजगार सृजन और नवाचार आंध्र प्रदेश को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स पावरहाउस में बदलने का आधआर तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ विनिर्माण इकाई की शुरुआत नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के भविष्य का आधार तैयार करने का प्रयास भी है।’ पूरी तरह परिचालन में आने के बाद इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 800,000 रेफ्रिजरेटर, 850,000 वाशिंग मशीन, 15 लाख एयर कंडीशनर और 20 लाख एयर कंडीशनर कम्प्रेसर की होगी।