facebookmetapixel
Editorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारासंवत 2082 में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट पर करें खरीदारी, तेज उतार-चढ़ाव में सतर्क रहने की सलाहCore sector growth: 8 बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि दर 3% रही, 3 महीने के निचले स्तर पर आईDiwali 2025 Sales: दिवाली पर बना नया कीर्तिमान, बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंची, बाजार में “वोकल फॉर लोकल” की गूंजRBI की स्टडी में बड़ा खुलासा: तेज लिस्टिंग गेन के बाद गिर रहे हैं SME IPOs, SEBI लाएगी नए नियमअमेरिका के 40% ट्रांस-शिपमेंट टैरिफ से भारत-आसियान पर असर, सेमीकंडक्टर समेत इन सेक्टर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें: मूडीजTata Trust: वेणु श्रीनिवासन आजीवन ट्रस्टी बने, मेहली मिस्त्री पर नजरGold-Silver Price: संवत 2082 के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें ताजा भाव

LG का आंध्र प्रदेश में 5000 करोड़ रुपये का निवेश, नया संयंत्र बनेगा रोजगार का प्रमुख केंद्र

आंध्र प्रदेश सरकार ने एलजीईआईएल को इस नए संयंत्र के लिए श्री सिटी में 247 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।

Last Updated- May 08, 2025 | 11:55 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में आधुनिक संयंत्र की स्थापना पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। शिक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक हांग जू जियोन और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में इस संयंत्र की आधारशिला रखी। 

आंध्र प्रदेश सरकार ने एलजीईआईएल को इस नए संयंत्र के लिए श्री सिटी में 247 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। संयंत्र से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से करीब 1,900 नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। नए संयंत्र का साइट क्षेत्र 10 लाख वर्ग मीटर और कुल फ्लोर एरिया 220,000 वर्ग मीटर होने का अनुमान है। संयंत्र में एलजीईआईएल चार वर्षों के दौरान करीब 5,001 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 

गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस संयंत्र से क्षेत्र में सहायक इकाइयों के भी जुड़ने की संभावना है, जिससे आंध्र प्रदेश में घरेलू इस्तेमाल से जुड़े सामान के विनिर्माण के लिए एक मजबूत तंत्र बनेगा।  

लोकेश ने कहा कि प्रत्येक रोजगार सृजन और नवाचार आंध्र प्रदेश को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स पावरहाउस में बदलने का आधआर तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ विनिर्माण इकाई की शुरुआत नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के भविष्य का आधार तैयार करने का प्रयास भी है।’ पूरी तरह परिचालन में आने के बाद इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 800,000 रेफ्रिजरेटर, 850,000 वाशिंग मशीन, 15 लाख एयर कंडीशनर और 20 लाख एयर कंडीशनर कम्प्रेसर की होगी। 

First Published - May 8, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट