facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

‘AI फुटवियर के साथ भारत में रखेंगे कदम’, जानिए जूता-चप्पल बनाने वाली इस मशहूर कंपनी के संस्थापक ने क्या कहा

खबरों में कहा गया है कि सिंटिले की टीम जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस प्रोग्राम मिडजर्नी का उपयोग करते हुए जूते का आकार और डिजाइन तैयार कर रही है।

Last Updated- February 16, 2025 | 11:32 PM IST

जोसेफ विलियम फोस्टर को दुनिया भर में रीबॉक के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं। मगर उनके दादा ने 1895 में स्पाइक्ड रनिंग शू उतारकर वैश्विक खेल जगत में क्रांति ला दी थी। खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए उसी जूते ने 20वीं सदी में और यहां तक ​​कि 21वीं सदी में भी वैश्विक स्तर पर लाखों खिलाड़ियों की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

फोस्टर ने 90 वर्ष की उम्र में 2025 में 25 वर्षीय उद्यमी बेन बेइस के साथ साझेदारी की है ताकि ग्राहकों के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये डिजाइन किए गए फुटवियर को दुनिया में पहली बार वा​णि​ज्यिक तौर पर उपलब्ध कराया जा सके।

फोस्टर की नई कंपनी सिंटिले इसके लिए न केवल अमेरिका एवं यूरोप ब​ल्कि भारतीय  बाजार पर भी नजर रख रही है। कंपनी भारत में भी अपना यह उत्पाद बनाना और बेचना चाहती है। इसके लिए वह कई कारखानों के साथ बातचीत शुरू भी कर चुकी है। 

फोस्टर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हम इतिहास के उस दौर में चले गए हैं जहां एआई डिजाइन से लेकर 3डी प्रिंटिंग और स्कैन के जरिये आपके पैर का आकार लेने और उत्पाद तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। मैं समझता हूं कि भारतीय बाजार का तेजी से विस्तार हो रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। इसे भारत में लॉन्च होने में अ​धिक समय नहीं लगेगा।’ उन्होंने संकेत दिया कि वह इस साल के अंत तक भारत आएंगे।

दिलचस्प है कि फोस्टर के इस नए उद्यम के पीछे भी एक भारतीय का दिमाग है। बेंगलूरु के स्वतंत्र डिजाइनर केदार बेंजामिन सबसे पहले वा​णि​ज्यिक तौर पर एआई के जरिये डिजाइन किए गए इन जूतों के डिजाइन डायरेक्टर थे। कंपनी ने जनवरी में 150 डॉलर प्रति जोड़ी की कीमत के साथ इसे बाजार में उतारा था। नाइकी और एडिडास जैसी कंपनियां कथित तौर पर बाजार में 3डी प्रिंट वाले जूते उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन ऐसे उत्पाद सीमित मात्रा में ही उपलब्ध हैं। जेलरफेल्ड, वाइब्रम, शूएआई आदि कंपनियां कथित तौर पर ऐसे उत्पादों के लिए ब्रिटिश फुटवियर एसोसिएशन के साथ काम कर रही हैं। 

वेइस ने कहा, ‘बाजार में ऐसी तमाम अवधारणाएं मौजूद हैं। कई ब्रांड अपने उत्पाद लाने की तैयारी में हैं। हम ग्राहकों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

ग्राहकों के लिए सबसे अ​धिक आकर्षक बात यह है कि सिंटिले जूते के आकार की पारंपरिक अवधारणा को छोड़ रही है। इससे ग्राहकों को फोन स्कैन का उपयोग करते हुए उनके पैरों के आकार के लिहाज से बिल्कुल सही उत्पाद के लिए ऑर्डर देने अवसर मिलता है।

वेइस ने कहा, ‘अब हम अपने उत्पादों को भारतीय बाजार में भेजने के लिए तैयार हैं। भारत में स्थानीय तौर पर उत्पादन करने के लिए कुछ कारखानों के साथ हमारी बातचीत पहले ही हो चुकी है। हमें कई कारखानों से नमूने मिल चुके हैं।’ 

फोस्टर का मानना ​​है कि इससे वैश्विक फुटवियर उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। यह उद्योग 2024 में करीब 400 अरब डॉलर का था जो 2032 तक बढ़कर 574 अरब डॉलर के पार पहुंच जाएगा।

खबरों में कहा गया है कि सिंटिले की टीम जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस प्रोग्राम मिडजर्नी का उपयोग करते हुए जूते का आकार और डिजाइन तैयार कर रही है। उसके बाद डिजाइन टीम एआई से तैयार जूते के चित्र में सुधार करती है और उपयुक्त स्केच तैयार करती है। ​फिर विजकॉम नामक एक अन्य एआई टूल के साथ 3डी मॉडल तैयार किया जाता है। अंतिम चरण में जूते के बाहरी हिस्से पर पैटर्न और बनावट तैयार करने में जनरेटिव एआई का उपयोग किया जाता है।

First Published - February 16, 2025 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट