जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel Result) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में 2,773 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा कमाया है। मजबूत घरेलू मांग से कंपनी को फायदा हुआ है।
कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 905 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, कंपनी का यह मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा रहा है।
रेवेन्यू यानी कमाई में भी इजाफा
बीएसई फाइलिंग के अनुसार, स्टील बनाने वाली कंपनी के कुल रेवेन्यू यानी कमाई में भी इजाफा हुआ है। यह 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 44,584 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 41,778 करोड़ रुपये था।
मुंबई स्थित कंपनी की इंटरस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टिजेशन (EBITDA) से पहली की कमाई सितंबर तिमाही में 7,886 करोड़ रुपये रही।
जेएसडब्ल्यू स्टील का खर्च घटकर 40,801 करोड़ रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील (Jsw Steel) का वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में खर्च घटकर 40,801 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में यह 43,354 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल बिक्री बढ़ी
बीती तिमाही के दौरान मजबूत घरेलू मांग और तीन लाख टन के इन्वेंट्री के कारण कंपनी की कुल बिक्री में तिमाही आधार पर 11 प्रतिशत और सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ग्रीन सप्लायर्स एंड सर्विसेज से शेष हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी
बीएसई फाईलिंग के अनुसार, जेएसडब्ल्यू स्टील की इकाई ग्रीन सप्लायर्स एंड सर्विसेज से जेएसडब्ल्यू यूएसए (JSW USA) में शेष 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील के बोर्ड (Jsw Board Meeting) ने आज हुई अपनी बैठक में पेरियामा द्वारा जेएसडब्ल्यू यूएसए के कॉमन स्टॉक में शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लेन-देन पूरा होने पर JSW USA जेएसडब्ल्यू स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
कंपनी ने कहा कि लगातार महंगाई, सख्त मौद्रिक नीति और कमजोर मांग की चुनौतियों के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था 2023 में लचीली बनी हुई है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति अच्छी है लेकिन असमान मानसून और वैश्विक मंदी घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख जोखिम हैं।
जेएडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.13 प्रतिशत घटकर बंद
ओपी जिंदल समूह का हिस्सा, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) भारत में स्टील का उत्पादन करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है।
इस बीच, जेएडब्ल्यू स्टील का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.13 प्रतिशत घटकर 771.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर में 1 प्रतिशत गिरा है, जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 8.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।