facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

JSW Infra Q3 results: कार्गो वॉल्यूम से दोगुना बढ़ा मुनाफा, कंपनी ने कमाए 251 करोड़ रुपये

JSW Infra Q3 results : JSW Infra का ऑपरेशन से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- February 05, 2024 | 9:10 PM IST
JSW Infra Q3 results: कार्गो वॉल्यूम से दोगुना बढ़ा मुनाफा, कंपनी ने कमाए 251 करोड़ रुपये , JSW Infra Q3 results: Profit doubles to Rs 251 cr on higher cargo volumes

JSW Infra Q3 results: देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट (बंदरगाह) ऑपरेटर कंपनी JSW Infra ने शुक्रवार यानी 2 फरवरी को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया।

JSW Infra ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। इसके पीछे मुख्य वजह कार्गो वॉल्यूम और ज्यादा टैरिफ है।

JSW Infra का नेट प्रॉफिट 251 करोड़ रुपये

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़कर 251 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 115 करोड़ रुपये था।

Also Read: LIC बनी देश की नंबर वन PSU, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार

JSW Infra का ऑपरेशन से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गया।

JSW Infra का कार्गो वॉल्यूम 17 फीसदी बढ़ा

पारादीप और मैंगलोर में लौह अयस्क (iron ore) और कोयला टर्मिनलों (coal terminals) पर उच्च क्षमता उपयोग से कंपनी द्वारा प्रबंधित कार्गो वॉल्यूम 17 फीसदी बढ़कर 2.81 करोड़ टन हो गया।

नए बंदरगाहों और सुविधाओं (facilities) के जुड़ने से JSW Infra की कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 17 करोड़ टन प्रति वर्ष (MTPA) हो गई, जो कि इसके 2030 के टारगेट 300 MTPA के आधे से भी ज्यादा है।

Also Read: PAN-Aadhaar लिंक: 11.48 करोड़ PAN अभी भी लिंक नहीं, जुर्माने से 600 करोड़ रुपये की वसूली

JSW Infra के शेयर 6% से ज्यादा चढ़े

BSE पर आज JSW Infra के शेयरों में 6.60 फीसदी की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 219.85 रुपये के भाव पर खुले और 224.25 रुपये पर बंद हुए। JSW Infra के शेयर की 52-सप्ताह की निचली कीमत 142 रुपये और उच्चतम कीमत 247 रुपये है।

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे पोर्ट ऑपरेटरों को वाणिज्यिक गतिविधि और त्योहारी सीजन की मांग के बीच तिमाही में देश के अंदर और बाहर कार्गो मूवमेंट में वृद्धि से लाभ हुआ।

टैरिफ बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों पर थोपी गई ज्यादा ट्रांजिट खर्च (Higher transit costs) से भी मदद मिली। अक्टूबर की मंदी के बाद नवंबर में वैश्विक माल ढुलाई दरों में क्रमिक रूप से 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

First Published - February 2, 2024 | 5:13 PM IST

संबंधित पोस्ट