LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयरों में धुआंधार तेजी देखी जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) का शेयर सोमवार (5 फरवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 1,000 के लेवल को पार कर गया। कारोबार के दौरान LIC का शेयर 1,028 के नए शिखर पर पहुंच गया। आज PSU शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
खबर लिखे जाने के समय, LIC का शेयर 5.54 फीसदी की तेजी के साथ 997 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सरकार ने खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) को 949 रुपये प्रति शेयर पर शेयर जारी किए थे। पॉलिसीधारकों के लिए इश्यू प्राइस 889 रुपये था।
LIC के शेयरों में तेजी से बीमा कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6 लाख करोड़ (6,32,215) से ज्यादा गया है। इसी के साथ SBI को पीछे छोड़ते हुए LIC देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) बन गया है। SBI का कुल मार्केट कैप
5.73 लाख करोड़ रुपये है।
इस बीच, पिछले तीन महीनों में LIC का मार्केट प्राइस 69 फीसदी बढ़ गया है, जबकि S&P BSE सेंसेक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीमा कंपनी का शेयर 29 मार्च, 2023 को छूए गए अपने एक साल के निचले स्तर 530.20 रुपये से लगभग दोगुना या 94 प्रतिशत बढ़ गया है।
बीमा कंपनी 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी कर सकती है। 31 दिसंबर, 2023 तक, LIC के प्रमोटर, भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी में 96.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के अनुसार, 3.5 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता में से, व्यक्तिगत शेयरधारकों के पास 1.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, इसके बाद म्यूचुअल फंड के पास 0.79 प्रतिशत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 0.06 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।