facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

LIC बनी देश की नंबर वन PSU, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार

LIC Share Price: शेयरों में तेजी से बीमा कंपनी का MCap बढ़कर 6 लाख करोड़ से ज्यादा गया है।

Last Updated- February 05, 2024 | 3:56 PM IST
LIC share

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयरों में धुआंधार तेजी देखी जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) का शेयर सोमवार (5 फरवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 1,000 के लेवल को पार कर गया। कारोबार के दौरान LIC का शेयर 1,028 के नए शिखर पर पहुंच गया। आज PSU शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

खबर लिखे जाने के समय, LIC का शेयर 5.54 फीसदी की तेजी के साथ 997 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सरकार ने खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) को 949 रुपये प्रति शेयर पर शेयर जारी किए थे। पॉलिसीधारकों के लिए इश्यू प्राइस 889 रुपये था।

LIC बना देश का सबसे बड़ा PSU, SBI को पछाड़ा

LIC के शेयरों में तेजी से बीमा कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6 लाख करोड़ (6,32,215) से ज्यादा गया है। इसी के साथ SBI को पीछे छोड़ते हुए LIC देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) बन गया है। SBI का कुल मार्केट कैप
5.73 लाख करोड़ रुपये है।

Also read: BS Poll: रीपो में बदलाव के आसार नहीं, RBI की MPC छठी मौद्रिक समीक्षा में भी बरकरार रख सकती है नीतिगत दरें

पिछले 3 महीने में LIC का मार्केट प्राइस 69 फीसदी बढ़ा

इस बीच, पिछले तीन महीनों में LIC का मार्केट प्राइस 69 फीसदी बढ़ गया है, जबकि S&P BSE सेंसेक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीमा कंपनी का शेयर 29 मार्च, 2023 को छूए गए अपने एक साल के निचले स्तर 530.20 रुपये से लगभग दोगुना या 94 प्रतिशत बढ़ गया है।

LIC 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही के जारी कर सकती हैं नतीजे

बीमा कंपनी 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी कर सकती है। 31 दिसंबर, 2023 तक, LIC के प्रमोटर, भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी में 96.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के अनुसार, 3.5 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता में से, व्यक्तिगत शेयरधारकों के पास 1.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, इसके बाद म्यूचुअल फंड के पास 0.79 प्रतिशत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 0.06 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

First Published - February 5, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट