facebookmetapixel
AI का असर: नीति आयोग ने कहा – कई नौकरियां 2031 तक खत्म हो सकती हैं, स्किल में बदलाव की जरूरतNITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

IRCTC Stake Sale: सरकार IRCTC में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, कंपनी ने जारी किए इक्विटी शेयरों के फ्लोर प्राइस

Last Updated- December 15, 2022 | 5:19 PM IST
IRCRC Net profit up 2% to ₹284 crore, revenue up 19% YoY; dividend declared IRCTC Q4 Results 2024: 2 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में 19% का इजाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

सरकार ने एक और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेने का फैसला किया है । पब्लिक सेक्टर की कंपनी IRCTC में सरकार ने अपनी 2.5% हिस्सेदारी बेचेगी। इस बिक्री के जरिए कंपनी के 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी।

आपको बता दें, इन इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी, जिसके लिए 15 और 16 दिसंबर की तारीखों को तय किया गया है। बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसके फ्लोर प्राइस की भी जानकारी दी। इन इक्विटी शेयरों की फ्लोर प्राइस को 680 रुपए प्रति शेयर रखा गया है, जोकि मौजूदा भाव से करीब 7% नीचे है।

एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स OFS में 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। जबकि नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के पास अनअलॉटेड बिड को एक दिन और यानी 16 दिसंबर तक आगे बढ़ाने का ऑप्शन है।

बता दें, बुधवार को IRCTC का शेयर BSE पर 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 734.70 रुपए पर बंद हुआ था। तब IRCTC का बाजार पंजीकरण ( mcap ) 58,776 करोड़ रुपए था। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो, कंपनी के शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है। जो की करीब 18% है। वहीं सालभर का आंकलन करें तो कपंनी के शेयरों में करीब 14% की गिरावट देखी गई है।

First Published - December 15, 2022 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट