सरकार ने एक और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेने का फैसला किया है । पब्लिक सेक्टर की कंपनी IRCTC में सरकार ने अपनी 2.5% हिस्सेदारी बेचेगी। इस बिक्री के जरिए कंपनी के 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी।
आपको बता दें, इन इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी, जिसके लिए 15 और 16 दिसंबर की तारीखों को तय किया गया है। बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसके फ्लोर प्राइस की भी जानकारी दी। इन इक्विटी शेयरों की फ्लोर प्राइस को 680 रुपए प्रति शेयर रखा गया है, जोकि मौजूदा भाव से करीब 7% नीचे है।
एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स OFS में 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। जबकि नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के पास अनअलॉटेड बिड को एक दिन और यानी 16 दिसंबर तक आगे बढ़ाने का ऑप्शन है।
बता दें, बुधवार को IRCTC का शेयर BSE पर 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 734.70 रुपए पर बंद हुआ था। तब IRCTC का बाजार पंजीकरण ( mcap ) 58,776 करोड़ रुपए था। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो, कंपनी के शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है। जो की करीब 18% है। वहीं सालभर का आंकलन करें तो कपंनी के शेयरों में करीब 14% की गिरावट देखी गई है।