facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

हाउसिंग सेक्टर में संस्थागत निवेश जुलाई-सितंबर तिमाही में 71% बढ़ा : रिपोर्ट

हाउसिंग सेक्टर को कुल मिलाकर 67.99 करोड़ डॉलर का संस्थागत निवेश मिला है।

Last Updated- October 26, 2023 | 12:43 PM IST
housing
Representative Image

देश में चालू कैलेंडर साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आवासीय संपत्तियों में संस्थागत निवेश 71 ​​प्रतिशत बढ़कर 29.83 करोड़ डॉलर हो गया है। रियल एस्टेट सलाहकार वेस्टियन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एक साल पहले समान अवधि में हाउसिंग सेक्टर में संस्थागत निवेश का आंकड़ा 17.43 करोड़ डॉलर था।

रियल एस्टेट सेक्टर को Q3 में कुल मिलाकर 67.99 करोड़ डॉलर का संस्थागत निवेश मिला

वेस्टियन की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र को 2023 कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल मिलाकर 67.99 करोड़ डॉलर का संस्थागत निवेश मिला है, जो पिछले साल की समान अवधि के 37.43 करोड़ डॉलर से 82 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, विदेशी कोषों के प्रवाह में उल्लेखनीय गिरावट की वजह से जुलाई-सितंबर की अवधि में इससे पिछली तिमाही की तुलना में कुल संस्थागत निवेश में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Also read: बढ़ी मांग व घरेलू आपूर्ति कम, बिजली क्षेत्र को अभी करना होगा कोयला आयात

कार्यालय स्थल की मांग में तेजी की संभावना

वेस्टियन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) श्रीनिवास राव ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण वृहद आर्थिक माहौल में विदेशी निवेशकों की रुचि घटने से सितंबर तिमाही में संस्थागत निवेश सुस्त पड़ा है।’’ हालांकि, राव ने कहा कि बड़ी कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को कार्यालय बुला रही हैं, जिससे देश में कार्यालय स्थल की मांग में तेजी आ सकती है। ‘‘ऐसे में आगामी तिमाहियों में रियल एस्टेट में निवेश बढ़ सकता है।’’

तीसरी तिमाही में कुल संस्थागत निवेश में घरेलू निवेशकों का हिस्सा बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया। वहीं विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी पिछले साल की समान अवधि के 55 प्रतिशत से घटकर 27 प्रतिशत रह गई है।

First Published - October 26, 2023 | 12:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट