facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Wedding trade: इस सीजन 42 लाख शादियां, खर्च होंगे 5.5 लाख करोड़ रुपये

Wedding Trade: पिछले साल 35 लाख विवाह पर खर्च हुए थे 4.25 लाख करोड़ रुपये।

Last Updated- February 12, 2024 | 12:45 PM IST
Indian Wedding
Representative Image

Wedding Trade: शादियों के इस सीजन (15 जनवरी से 15 जुलाई) के दौरान 42 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे विवाह संबंधित खरीदारी और सेवाओं के माध्यम से करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। यह आकलन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने राज्यों के विभिन्न 30 शहरों के व्यापारी और सेवा प्रदाताओं से बातचीत के आधार पर किया है ।

दिल्ली में 4 लाख विवाह होने का अनुमान

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि पिछले साल 14 दिसंबर को समाप्त हुए विवाह सीजन में लगभग 35 लाख विवाह हुए थे, जिनके खर्च का अनुमान 4.25 लाख करोड़ रुपये था। इस साल 15 जनवरी से 15 जुलाई तक शादियों के सीजन में 42 लाख शादियां हो सकती हैं। जिनसे 5.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। दिल्ली में इस शादियों के मौसम में 4 लाख से अधिक विवाह होने की संभावना है। जिससे करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार कारोबारियों को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: UP में 34 लाख रोजगार पैदा करने के लिए शुरू हो रहीं GBC में 14,000 से ज्यादा औद्योगिक परियोजनाएं

शादियों पर खर्च होंगे 3 लाख से एक करोड़ रुपये

खंडेलवाल कहते हैं कि इस विवाह सीजन के दौरान लगभग 5 लाख विवाह पर प्रति विवाह 3 लाख रुपये, 10 लाख विवाह पर प्रति विवाह 6 लाख रुपये और 10 लाख विवाहों पर प्रति विवाह 10 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। 10 लाख विवाह ऐसे भी होंगे जिन पर प्रति विवाह 15 लाख रुपये खर्च होंगे,जबकि 6 लाख विवाह पर प्रति विवाह 25 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा महंगे विवाहों में 60 हजार विवाह में प्रति विवाह 50 लाख रुपये और 40 हजार विवाह में प्रति विवाह एक करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मौजूदा ब्रांडों में भारतीय लोगों की दिलचस्पी बरकरार: Bain & Company रिपोर्ट

विवाह में इन पर होता है खर्च

खंडेलवाल के कहा कि प्रत्येक विवाह के लिए लगभग 20 प्रतिशत खर्च दुल्हन और दुल्हे के पक्ष को जाता है, जबकि 80 प्रतिशत खर्च विवाह आयोजन को संपन्न कराने में शामिल तीसरी पक्षीय एजेंसियों को जाता है। विवाह के खर्च में घर की मरम्मत और पेंटिंग, आभूषण, साड़ी, लहंगा-चुनरी, फर्नीचर, रेडीमेड कपड़े, कपड़े, जूते, विवाह और शुभकार्य कार्ड, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा वस्त्र, किराना, अनाज, सजावटी वस्त्र, घर की सजावट, इलेक्ट्रिकल यूटिलिटीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, और विभिन्न उपहार आइटम पर खर्च शामिल हैं। इसके अलावा शादियों के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, ओपन लॉन, समुदाय केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्महाउस, और विभिन्न अन्य विवाह स्थलों के साथ टेंट,डेकोरेशन,विवाह स्थल की सजावट, फूलों की सजावट, क्रोकरी, केटरिंग सेवाएं, यात्रा सेवाएं, कैब सेवाएं, पेशेवर स्वागत समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड, संगीत कलाकार , डीजे सेवाएं, विवाह बारात के लिए बग्घी,लाइट,ढोल, ताशे, नफ़ीरी, शहनाई सहित अन्य सेवाओं से भी बड़ा कारोबार मिलता है।

First Published - February 12, 2024 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट