facebookmetapixel
Budget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?

E20 Petrol: पेट्रोल गाड़ियों के मालिकों की मुश्किलें बढ़ीं, माइलेज घटा और मेंटेनेंस बढ़ा

E20 पेट्रोल के बाद वाहन मालिकों की चिंता बढ़ी, माइलेज घटा और मेंटेनेंस की लागत बढ़ी। पुराने वाहनों को खास सावधानी की जरूरत।

Last Updated- August 27, 2025 | 8:34 AM IST
ethanol price

पेट्रोल गाड़ियों के मालिक अब E20 पेट्रोल को लेकर परेशान हैं। रिपोर्ट और सर्वे में सामने आया है कि E20 पेट्रोल के आने के बाद कई गाड़ियों का माइलेज घट गया है और उन्हें ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत पड़ रही है। खासकर वो गाड़ियां, जो 2022 या उससे पहले खरीदी गई थीं, उनमें यह समस्या ज्यादा देखी जा रही है।

सर्वे की मुख्य बातें

LocalCircles के सर्वे में 37,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 28% लोगों ने बताया कि 2025 में E20 पेट्रोल इस्तेमाल करने के बाद उनकी गाड़ियों में असामान्य घिसावट या मरम्मत की जरूरत हुई। लगभग दो-तिहाई लोगों ने कहा कि उनका माइलेज पहले की तुलना में कम हो गया है। 52% लोगों का कहना था कि अगर E20 पेट्रोल 20% सस्ता और ऑप्शनल हो तो वे इसका इस्तेमाल करेंगे। सर्वे में शामिल लोगों में 42% टियर-1 शहरों, 30% टियर-2 शहरों और 28% छोटे शहरों और गांवों से थे।

E20 पेट्रोल क्या है?

E20 पेट्रोल में 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल होता है। यह ईंधन पर्यावरण के लिए अच्छा है और तेल आयात कम करता है। लेकिन पुराने वाहन, जो E10 पेट्रोल के लिए बने हैं, उनमें माइलेज 5–7% तक कम हो सकता है और गाड़ी के कुछ हिस्सों में ज्यादा घिसावट हो सकती है। नए फ्लेक्स-फ्यूल वाहन E20 आसानी से चला सकते हैं।

कुछ कंपनियों ने चेतावनी दी है कि पुराने वाहन E20 के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। Jeep के मैनुअल में लिखा है कि 10% से ज्यादा इथेनॉल वाले ईंधन से इंजन खराब हो सकता है। TVS Motors ने कहा कि पुराने वाहनों में E20 इस्तेमाल करने के लिए अपडेट या बदलाव की जरूरत पड़ सकती है।

सरकार का रुख

केंद्र सरकार E20 पेट्रोल के साथ आगे बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक किसी कार को E20 के कारण कोई समस्या नहीं हुई। पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी कहा कि कई नई गाड़ियां पहले से E20 के लिए तैयार हैं और चिंता ज्यादा नहीं है।

गाड़ियों के मालिकों की समस्या

हालांकि सरकार कह रही है सब ठीक है, जमीन पर लोग अभी भी परेशान हैं। कई लोगों का कहना है कि माइलेज कम हुआ और मेंटेनेंस की लागत बढ़ गई। दिल्ली में प्योर प्रीमियम पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर बिक रहा है। RTI से पता चला कि कोलकाता में XP95 और स्टैंडर्ड पेट्रोल में भी 20% इथेनॉल मिलाया जा रहा है।

कंपनियों ने क्या कहा

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कहा है कि E20 पेट्रोल के लिए गाड़ियों में कुछ बदलाव जरूरी हैं। इसमें इंजन की सील, गैस्केट और फ्यूल लाइन को मजबूत करना, इंजन कंट्रोल सिस्टम को सही करना और फ्यूल सेंसर को ठीक करना शामिल है। Tata Motors ने कुछ गाड़ियां पहले से E20-रेडी बताई हैं, लेकिन Maruti Suzuki और Hyundai ने अभी कोई बयान नहीं दिया।

First Published - August 27, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट