facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

दिसंबर में नई भर्तियों में गिरावट, EPFO पेरोल डेटा से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत

EPFO के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में नए ईपीएफ सबस्क्राइबर 3% घटे, महिलाओं की हिस्सेदारी भी कम हुई

Last Updated- February 25, 2025 | 10:45 PM IST
In UP 21 per cent more youths get employment through State KVIC

दिसंबर में नई औपचारिक भर्तियों में कमी आई है। इससे माह के दौरान औपचारिक श्रम बाजार में गिरावट के संकेत मिलते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा मंगलवार को जारी पेरोल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के तहत दिसंबर में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या करीब 3 फीसदी घटकर 8,47,000 रह गई है, जो नवंबर में 8,74,000 थी।

ईपीएफओ का आंकड़ा महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इससे औपचारिक श्रम बाजार की स्थिति का पता चलता है और औपचारिक कार्यबल को ही सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभ मिलते हैं और इन श्रमिकों को श्रम कानूनों का संरक्षण मिलता है।

दिसंबर में कुल 8,47,000 नए ईपीएफ सबस्क्राइबरों में से 18 से 25 साल की उम्र के युवा लोगों की हिस्सेदारी बढ़कर 57.3 फीसदी (4,85,000) हो गई है, जो नवंबर में 54.9 फीसदी (4,80,600) थी। यह महत्त्वपूर्ण होता है क्योकि इस उम्र समूह के सबस्क्राइबर सामान्यतया श्रम बाजार में पहली बार आने वाले लोग होते हैं, जिससे बाजार में तेजी का पता चलता है।

बहरहाल नए सबस्क्राइबरों में महिलाओं की हिस्सेदारी घटकर 25.9 फीसदी (2,20,000) रह गई है, जो इसके पहले के महीने में 27.4 फीसदी (2,39,800) थी।

वहीं दिसंबर में पेरोल की शुद्ध बढ़ोतरी 16 लाख रही है। इसमें सामाजिक सुरक्षा संगठन में नए शामिल सबस्क्राइबरों, बाहर निकले सबस्क्राइबरों और वापस आए पुराने सबस्क्राइबरों के आंकड़े शामिल होते हैं। हालांकि शुद्ध मासिक पेरोल के आंकड़े अनंतिम प्रकृति के होते हैं और अक्सर अगले महीने में इन आंकड़ों में तेज बदलाव होता है। यही वजह है कि नए ईपीएफ सबस्क्राइबरों के आंकड़े को शुद्ध बढ़े सबस्क्राइबरों के आंकड़े से ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है।

First Published - February 25, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट