facebookmetapixel
Vodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा करार

Stocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर

भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुलने के संकेत; गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, निफ्टी एक्सपायरी और तिमाही नतीजों से निवेशकों की निगाहें टाटा कैपिटल, आईओसी पर।

Last Updated- October 28, 2025 | 8:41 AM IST
IT Stocks To Watch Today

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। GIFT Nifty फ्यूचर्स सुबह 6:59 बजे तक 26,219.50 अंक पर कारोबार कर रहे थे, यानी 51 अंक की बढ़त दिखा रहे थे। इसका मतलब है कि आज बाजार ऊपर खुल सकता है। साथ ही, आज निफ्टी डेरिवेटिव्स की मासिक एक्सपायरी भी है, जिससे दिन के दौरान बाजार में थोड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

दुनिया के बाजारों का हाल क्या है?

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ज्यादातर शेयर बाजार आज गिरावट में हैं, जबकि कल यानी सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.20% गिरा, एशिया डाउ 0.57% नीचे गया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.28% टूटा और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.40% गिरा। वहीं, अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन बढ़त रही। S&P 500 में 1.23% की बढ़त हुई, नैस्डैक 1.86% चढ़ा और डाउ जोन्स 0.71% ऊपर बंद हुआ।

निवेशक अब इस हफ्ते आने वाले बड़े टेक कंपनियों के नतीजों और अमेरिका में ब्याज दर घटने की उम्मीद को लेकर उत्साहित हैं। साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गुरुवार को होने वाली मुलाकात से भी उम्मीद है कि दोनों देश व्यापार को लेकर नया समझौता कर सकते हैं, जिससे तनाव कम हो सकता है।

नतीजों के बाद आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने सितंबर तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹7,817.55 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे ₹169.58 करोड़ का घाटा हुआ था। यह बड़ी बढ़त बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन यानी तेल पर ज्यादा मुनाफा मिलने की वजह से हुई। कंपनी की कुल आय ₹2.06 लाख करोड़ रही, जो पिछले साल के मुकाबले 3.9% अधिक है।

दूसरी ओर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुनाफा घटकर ₹557.10 करोड़ रह गया, जो पिछले साल से 28% कम है। हालांकि कंपनी की कुल आय ₹6,767 करोड़ रही, जो 6.4% बढ़ी है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल के नतीजों में ₹314 करोड़ का टैक्स एडजस्टमेंट शामिल था, इसलिए इस बार तुलना में कमी दिख रही है।

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस ने मजबूत नतीजे दिए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹440 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 28% ज्यादा है। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 28% बढ़कर ₹694 करोड़ हो गई, जबकि फीस इनकम दोगुनी से ज्यादा बढ़कर ₹181 करोड़ पहुंच गई।

सुप्रीम इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटकर ₹164.74 करोड़ रह गया, जो पिछले साल से 20% कम है। हालांकि, कंपनी की कुल आय ₹2,409 करोड़ रही, जो पहले की तुलना में अधिक है।

वहीं, सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स का मुनाफा 18.7% बढ़कर ₹170.47 करोड़ पहुंच गया। कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और रेलवे कारोबार से अच्छी कमाई हुई है।

सभी में सबसे अच्छा प्रदर्शन SRF लिमिटेड का रहा। कंपनी का शुद्ध लाभ 92.7% बढ़कर ₹388.18 करोड़ हो गया, जबकि कुल आय ₹3,640 करोड़ रही, जो 6.3% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण हुई है।

ये स्टॉक भी रहेंगे फोकस में

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक बड़ा काम मिला है। कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की एक परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी चुना गया है। यह प्रोजेक्ट गोरखपुर कैंट से वाल्मीकिनगर के बीच गंडक नदी पर पुल बनाने से जुड़ा है। इस पुल के बनने से ट्रेनों की आवाजाही आसान होगी।

डालमिया भारत की कंपनी डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने तमिलनाडु में 20 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए ₹6 करोड़ में दो कंपनियों में हिस्सा खरीदा है। साथ ही, इसकी एक और कंपनी ने ₹1.8 करोड़ में अरुणाचलम सोलर पावर में भी निवेश किया है। इसका मकसद है कि कंपनी अपने लिए सौर ऊर्जा (सोलर बिजली) पैदा कर सके।

टाटा केमिकल्स को केन्या की अदालत से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उसकी सहायक कंपनी टाटा केमिकल्स मागदी लिमिटेड के हक में फैसला सुनाया है। अदालत ने ₹783 करोड़ का टैक्स बिल ग़लत और गैरकानूनी बताया है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने पारादीप पोर्ट अथॉरिटी के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता मुंबई में इंडिया मरीन वीक 2025 के दौरान हुआ। इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी मौजूद थे। इस समझौते का मकसद बंदरगाहों में हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) को बढ़ावा देना है।

इसके अलावा, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज को ₹139.61 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर जेके सीमेंट, टेक्निकल एसोसिएट्स ट्रांसफॉर्मर्स और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस जैसी बड़ी कंपनियों से आए हैं। इससे कंपनी का कारोबार और बढ़ेगा।

आज किन कंपनियों के नतीजे आएंगे?

आज कई बड़ी कंपनियां अपने Q2 FY26 के नतीजे घोषित करने वाली हैं। इनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, टाटा कैपिटल, टीवीएस मोटर कंपनी, श्री सीमेंट, प्रीमियर एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस, टीवीएस होल्डिंग्स, डीसीएम श्रीराम, CAMS, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, हैपिएस्ट माइंड्स, समही होटल्स और ब्लू डार्ट एक्सप्रेस जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

कुल मिलाकर बाजार की दिशा क्या रहेगी?

आज भारतीय शेयर बाजार में सावधानी के साथ हल्की तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी बाजारों की हलचल, निफ्टी की मासिक एक्सपायरी और कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर बाजार पर रहेगा। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में मजबूती और गिफ्ट निफ्टी में बढ़त को देखते हुए निवेशकों को उम्मीद है कि आज बाजार में ऊपर की ओर रुझान रह सकता है।

First Published - October 28, 2025 | 8:26 AM IST

संबंधित पोस्ट