facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

IOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों पर

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय कंपनियां यह समझने के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रही हैं कि वे रूस में गैर-प्रतिबंधित संस्थाओं से कितना तेल खरीद सकती हैं

Last Updated- October 28, 2025 | 8:39 PM IST
crude oil

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और अन्य भारतीय तेल कंपनियां रूस से कच्चे तेल की खरीद पूरी तरह से बंद नहीं करेंगी क्योंकि हालिया बैन केवल चुनिंदा रूसी सप्लायर्स के लिए हैं न कि तेल पर। यह एक ऐसी स्थिति है जो गैर-प्रतिबंधित संस्थाओं के माध्यम से फ्लो जारी रखने की संभावना को खोलती है।

बैन तेल पर नहीं, कुछ कंपनियों पर है लगा

अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार रूसी तेल कंपनियों पर बैन लगाए जा चुके हैं, लेकिन भारत को सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता कंपनी रोसनेफ्ट (जो लगभग 45 फीसदी तेल फ्लो का प्रबंधन करती है) वास्तविक उत्पादक नहीं बल्कि एक ‘एग्रीगेटर’ है।

रूस के क्षेत्रों से कच्चे तेल का एकत्रीकरण अन्य गैर-प्रतिबंधित संस्थाओं द्वारा किया जा सकता है, जिससे सप्लाई जारी रह सकती है। अमेरिका के पिछले सप्ताह रूस के दो टॉप कच्चे तेल निर्यातकों पर बैन लगाए जाने के बाद भारतीय रिफाइनरियों ने रूसी तेल के लिए कोई नया ऑर्डर नहीं दिया है। वे बदले हुए परिदृश्य का आकलन कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता में कोई त्रुटि न हो।

Also Read: IIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

रूसी कच्चे तेल की खरीद जारी रखेंगे

IOC के निदेशक (वित्त) अनुज जैन ने कहा, ‘‘जब तक हम प्रतिबंधों का पालन कर रहे हैं, हम रूसी कच्चे तेल की खरीद बिल्कुल बंद नहीं करेंगे। रूसी कच्चे तेल पर प्रतिबंध नहीं है। प्रतिबंध संस्थाओं और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर लगे हैं। अगर कोई मेरे पास किसी गैर-प्रतिबंधित संस्था के साथ आता है और (मूल्य) सीमा का पालन किया जा रहा है तो मैं उसे खरीदना जारी रखूंगा।’’

अमेरिका ने पिछले सप्ताह रूस पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म करने का दबाव बनाने के लिए रोसनेफ्ट और लुकोइल पर बैन लगा दिए थे। अन्य प्रमुख उत्पादक, सुरगुटनेफ्टेगास पीएओ और गजप्रोम नेफ्ट पहले ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय कंपनियां यह समझने के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रही हैं कि वे रूस में गैर-प्रतिबंधित संस्थाओं से कितना तेल खरीद सकती हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - October 28, 2025 | 8:33 PM IST

संबंधित पोस्ट