facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

IIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

NSO ने अगस्त 2025 के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर को संशोधित करते हुए 4 फीसदी के शुरुआती अनुमान के बजाय 4.1 फीसदी कर दिया है

Last Updated- October 28, 2025 | 5:57 PM IST
IIP Data September

IIP Data: मैन्युफेक्चर सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन की वजह से इस साल सितंबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP ) के संदर्भ में मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन पिछले साल सितंबर में 3.2 फीसदी बढ़ा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने अगस्त 2025 के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर को संशोधित करते हुए 4 फीसदी के अस्थायी अनुमान के बजाय 4.1 फीसदी कर दिया है।

Also Read: 8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरी

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

सितंबर 2025 में मैन्युफेक्चर सेक्टर का प्रोडक्शन 4.8 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह वृद्धि दर 4 फीसदी थी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 23 उद्योग समूहों में से 13 ने सितंबर, 2024 की तुलना में सितंबर, 2025 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की।

माइनिंग सेक्टर का उत्पादन इस बार 0.4 फीसदी घट गया, जबकि एक साल पहले इसमें 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

बिजली उत्पादन (Power Production) सितंबर 2025 में 3.1 फीसदी बढ़ा, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.5 फीसदी की वृद्धि की तुलना में ज्यादा है।

पहली छमाही में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 3% बढ़ा

उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार, पूंजीगत वस्तु खंड में सितंबर, 2025 में 4.7 फीसदी की वृद्धि हुई जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 3.5 फीसदी थी। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं (एसी, फ्रिज आदि का विनिर्माण) की वृद्धि दर सितंबर 2024 के 6.3 फीसदी से बढ़कर समीक्षाधीन महीने में 10.2 फीसदी हो गई।

सितंबर, 2025 में उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन में 2.9 फीसदी की गिरावट आई जबकि एक वर्ष पहले इसमें 2.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, मूल वस्तुओं का उत्पादन सितंबर, 2025 में 1.4 फीसदी बढ़ा, जबकि एक वर्ष पहले इसमें 1.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी। मध्यवर्ती वस्तुओं के क्षेत्र में विस्तार आलोच्य महीने में 5.3 फीसदी रहा जबकि सितंबर, 2024 में इसमें 4.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश का औद्योगिक उत्पादन तीन फीसदी बढ़ा। एक साल पहले समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.1 फीसदी रही थी।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - October 28, 2025 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट