facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Maruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAM

SIAM: पैसेंजर कारों का निर्यात इस अवधि में 2,29,281 इकाइयों तक बढ़ा, जो पिछले साल की 2,05,091 इकाइयों के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि है।

Last Updated- October 26, 2025 | 2:46 PM IST
SIAM
Representative Image

भारत से पैसेंजर व्हीकल्स का निर्यात इस वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,45,884 इकाइयों तक पहुँच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,76,679 इकाइयों था। इस क्षेत्र में मारुति सुजुकी सबसे आगे रही, जिसने 2 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया।

पैसेंजर कारों का निर्यात इस अवधि में 2,29,281 इकाइयों तक बढ़ा, जो पिछले साल की 2,05,091 इकाइयों के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि है।

उपयोगिता वाहन (यूवी) का निर्यात भी तेज हुआ और यह 2,11,373 इकाइयों तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा वैन का निर्यात भी बढ़कर 5,230 इकाइयों तक पहुँच गया, जो पिछले साल की समान अवधि से 36.5 प्रतिशत अधिक है।

एसियाम (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय ऑटो उद्योग का निर्यात लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहा है और वैश्विक बाजारों में भारतीय वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है।

मारुति सुजुकी ने इस दौरान 2,05,763 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल की 1,47,063 यूनिट्स के मुकाबले 40% की बढ़त है। ह्युंडई मोटर इंडिया ने 99,540 यूनिट्स निर्यात किए, जो सालाना आधार पर 17% अधिक हैं, जबकि निसान मोटर इंडिया ने 37,605 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के 33,059 यूनिट्स से बढ़ा है।

Also Read: अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

अन्य कंपनियों में वॉल्क्सवैगन इंडिया ने 28,011 यूनिट्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 18,880 यूनिट्स, किआ इंडिया ने 13,666 यूनिट्स और होंडा कार्स इंडिया ने 13,243 यूनिट्स का निर्यात किया। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बताया कि इस बढ़त का मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में स्थिर मांग है, खासकर मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में मजबूत प्रदर्शन।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कार निर्माता अपने निर्यात बाजारों का विविधीकरण कर रहे हैं। पहले छह महीनों में 24 देशों में निर्यात बढ़ा, जबकि अमेरिका में उच्च टैरिफ के कारण निर्यात में कमी आई।

ये 24 देश हैं: कोरिया, यूएई, जर्मनी, टोगो, मिस्र, वियतनाम, इराक, मेक्सिको, रूस, केन्या, नाइजीरिया, कनाडा, पोलैंड, श्रीलंका, ओमान, थाईलैंड, बांग्लादेश, ब्राजील, बेल्जियम, इटली और तंज़ानिया।

First Published - October 26, 2025 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट