facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

अदाणी समूह ने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में तथ्यात्मक गलतियां हैं और समूह को किसी तत्काल रीफाइनेंसिंग की जरूरत नहीं थी।

Last Updated- October 26, 2025 | 1:52 PM IST
Gautam Adani
Adani Group Chairman Gautam Adani (File Photo)

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की अदाणी समूह में निवेश को लेकर भले ही चर्चा तेज हो, लेकिन हालिया आंकड़े बताते हैं कि अदाणी समूह की बड़ी फंडिंग में प्रमुख भूमिका अमेरिकी और अन्य अंतरराष्ट्रीय बीमा कंपनियों की रही है।

अंतरराष्ट्रीय निवेश का बड़ा हिस्सा

जून 2025 में, LIC द्वारा अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के सिर्फ एक महीने बाद, अमेरिका की एथेन इंश्योरेंस (Athene Insurance) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) में 6,650 करोड़ रुपये (750 मिलियन डॉलर) की डेट फंडिंग का नेतृत्व किया। इस निवेश में कई अन्य वैश्विक बीमा कंपनियाँ भी शामिल रहीं।

एथेन की पैरेंट कंपनी अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने कहा कि यह निवेश “इंवेस्टमेंट-ग्रेड रेटेड फाइनेंसिंग” है, और इससे पहले भी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को डीलिवरेजिंग के लिए महत्वपूर्ण सहायता दी गई है।

इसके अलावा, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने भी लगभग 250 मिलियन डॉलर की फंडिंग वैश्विक बैंकों – डीबीएस बैंक, DZ बैंक, राबोबैंक और बैंक सिनोपैक – से जुटाई।

Also Read: MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमके

पहली छमाही में $10 अरब से ज़्यादा की फंडिंग

S&P Global Ratings की रिपोर्ट के अनुसार, साल की पहली छमाही में अदाणी समूह ने अपने पोर्ट, रिन्यूएबल, एंटरप्राइजेज और पावर ट्रांसमिशन यूनिट्स के लिए कुल 10 अरब डॉलर से अधिक के नए क्रेडिट फैसिलिटी हासिल किए।

LIC का रुख और स्पष्टीकरण

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि सरकार ने LIC के निवेश फैसलों को प्रभावित किया। हालांकि LIC ने इन दावों को “झूठा और बेबुनियाद” बताया तथा कहा कि निवेश उसके बोर्ड-स्वीकृत नीतियों और गहन जांच के आधार पर किए जाते हैं।

LIC का कहना है कि उसके निवेशों का मूल्य 2014 के 1.56 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अब 15.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो मजबूत फंड मैनेजमेंट का प्रमाण है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अदाणी समूह के कुल 2.6 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में LIC की हिस्सेदारी 2% से भी कम है। अदाणी LIC का सबसे बड़ा निवेश नहीं है – रिलायंस इंडस्ट्रीज़, ITC और टाटा ग्रुप के शेयरों में उसकी हिस्सेदारी इससे अधिक है।

LIC की प्रमुख होल्डिंग्स (अनुमानित मूल्य)

  • अदाणी ग्रुप: 4% (₹60,000 करोड़)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज़: 6.94% (₹1.33 लाख करोड़)

  • ITC: 15.86% (₹82,800 करोड़)

  • HDFC बैंक: 4.89% (₹64,725 करोड़)

  • SBI: 9.59% (₹79,361 करोड़)

  • TCS: 5.02% (₹5.7 लाख करोड़)

अदाणी समूह की प्रतिक्रिया

अदाणी समूह ने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में तथ्यात्मक गलतियां हैं और समूह को किसी तत्काल रीफाइनेंसिंग की जरूरत नहीं थी। इसके बजाय जून में 450 मिलियन डॉलर की बायबैक योजना शुरू कर कर्ज की पूर्व-अदायगी की गई।

अदाणी समूह के CFO जुगेशिंदर सिंह ने प्रकाशन पर तंज कसते हुए बयान दिया कि “वॉशिंगटन पोस्ट का वित्त पर लिखना ऐसा है जैसे हम बालों पर सलाह दें।”

Also Read:  ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

अंतरराष्ट्रीय रुचि क्यों बढ़ी?

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बीमा कंपनियाँ लंबे समय तक स्थिर रिटर्न देने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश बढ़ा रही हैं। भारत की तेज़ी से बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, खासकर अदाणी समूह के प्रोजेक्ट्स, विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।

First Published - October 26, 2025 | 1:52 PM IST

संबंधित पोस्ट