facebookmetapixel
Bata Q2 results 2025: दूसरी तिमाही में 73% घटा मुनाफा, खर्च बढ़ने और बिक्री में गिरावट से पड़ा असर20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा

राम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापना

कार्यक्रम की तैयारी में जुटे लोगों व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि ध्वज स्थापना को प्राण प्रतिष्ठा की तरह भव्य रूप दिया जाएगा।

Last Updated- October 27, 2025 | 6:47 PM IST
अयोध्या ने करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधा- मोदी, Mann Ki Baat: Ayodhya tied crores of people together - Modi

अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वज स्थापना के भव्य समारोह के जरिए एक बार फिर से देश-प्रदेश में धार्मिक माहौल बनाया जाएगा। राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में 25 नंवबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वज स्थापना करेंगे। इसी के साथ विगत तीन सालों से बन रहे राम मंदिर का निर्माण पूरा होने का एलान हो जाएगा। ध्वज स्थापना के इस कार्यक्रम को जनवरी 2024 में हुए राम मंदिर के उद्घाटन समारोह जैसा विराट व भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर 25 नवंबर को अयोध्या में भाजपा के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा होगा और कई बड़े केंद्रीय मंत्री सहित संत-महात्माओं की मौजूदगी रहेगी। देश भर के तमाम नीमचीन लोगों को भी इस मौके पर अयोध्या बुलाया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारी में जुटे लोगों व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि ध्वज स्थापना को प्राण प्रतिष्ठा की तरह भव्य रूप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि राम मंदिर पर ध्वज स्थापना के बाद मे उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का अभियान शुरू होगा। इस मौके पर अयोध्या में ⁠दुनिया की सबसे बड़ी स्काउट गाइड की जम्बूरी देखने को मिलेगी जिसमें 35000 से अधिक कैडेट्स शामिल होंगे। देश के कई मशहूर कलाकार इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अयोध्या में इस मौके पर आने वाले बड़ी तादाद में वीवीआईपी लोगों के लिए विभिन्न होटलों, गेस्ट हाउस व आश्रमों में 3000 के करीब कमरे आरक्षित कराए गए हैं।

ध्वज स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की ऐतिहासिक सफलता से प्रधानमंत्री के अवगत कराएंगे। प्रदेश सरकार को विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के तहत आम लोगों के अब तक 50 लाख से अधिक सुझाव आ चुके हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री नोएडा के करीब ⁠जेवर में बन कर तैयार हो चुके अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी करेंगे।

उधर सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने मुख्य मन्दिर समेत परकोटे के छह मन्दिरों शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, मां भगवती, मां अन्नपूर्णा एवं शेषावतार मन्दिर पूर्ण होने इन सभी पर ध्वजदंड और कलश स्थापित हो जाने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सप्त मण्डपों महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषाद राज,शबरी, ऋषि पत्नी अहिल्या का निर्माण भी पूर्ण हो गया है। साथ ही संत तुलसीदास का मन्दिर भी पूरा हो गया है व मंदिर परिसर में गीधराज जटायु और गिलहरी भी स्थापित हो गई है। इसी के साथ दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्था से सीधे जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

इस सम्बन्ध में सोमवार को तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री ने बताया है कि सड़कें और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने भूमि सौन्दर्य व हरियाली तथा दस एकड़ में पंचवटी कार्य तीव्रता से चल रहा है। इसके अलावा साढ़े तीन किलोमीटर घेराव की चारदीवारी (बाउंड्री वॉल), ट्स्ट कार्यालय, अतिथि गृह, सभागार आदि का निर्माण भी चल रहा है।

First Published - October 27, 2025 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट