facebookmetapixel
Dividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्क

MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमके

MCap: पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 259.69 अंक (0.30%) बढ़कर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 85,290.06 अंक छू लिया

Last Updated- October 26, 2025 | 12:31 PM IST
Market Cap
Representative Image

Market Cap: पिछले सप्ताह में भारत की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात की कुल मार्केट कैप में ₹1,55,710.74 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और TCS सबसे बड़े लाभार्थी रहे। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान के बीच बीएसई सेंसेक्स भी बढ़त के साथ समाप्त हुआ।

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 259.69 अंक (0.30%) बढ़कर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 85,290.06 अंक छू लिया।

टॉप-10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, TCS, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और LIC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, जबकि HDFC बैंक, ICICI बैंक और हिन्डुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू कम हुई।

मुख्य कंपनियों की मार्केट कैप में बदलाव:

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज: ₹46,687.03 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹19,64,170.74 करोड़

  • TCS: ₹36,126.6 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹11,08,021.21 करोड़

  • इंफोसिस: ₹34,938.51 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹6,33,712.38 करोड़

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: ₹13,892.07 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹8,34,817.05 करोड़

  • बजाज फाइनेंस: ₹11,947.17 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹6,77,846.36 करोड़

  • भारती एयरटेल: ₹9,779.11 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹11,57,014.19 करोड़

  • LIC: ₹2,340.25 करोड़ की बढ़ोतरी, कुल ₹5,62,513.67 करोड़

मार्केट कैप में गिरावट:

  • ICICI बैंक: ₹43,744.59 करोड़ की कमी, कुल ₹9,82,746.76 करोड़

  • हिन्डुस्तान यूनिलीवर: ₹20,523.68 करोड़ की कमी, कुल ₹5,91,486.10 करोड़

  • HDFC बैंक: ₹11,983.68 करोड़ की कमी, कुल ₹15,28,227.10 करोड़

सबसे मूल्यवान कंपनियां (मौजूदा रैंकिंग):

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. HDFC बैंक

  3. भारती एयरटेल

  4. TCS

  5. ICICI बैंक

  6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  7. बजाज फाइनेंस

  8. इंफोसिस

  9. हिन्डुस्तान यूनिलीवर

  10. LIC

First Published - October 26, 2025 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट