facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

ट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा

ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव बैनन ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में दावा किया था कि “एक योजना तैयार है” जिसके तहत ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ सकते हैं।

Last Updated- October 28, 2025 | 10:12 AM IST
Donald Trump
File Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर संकेत दिए हैं। एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान, जब उनसे उनके पूर्व व्हाइट हाउस रणनीतिकार स्टीव बैनन (Steve Bannon) के उस सुझाव पर सवाल पूछा गया कि ट्रंप को एक असंवैधानिक तीसरा कार्यकाल लड़ना चाहिए, तो ट्रंप ने कहा- “मुझे ऐसा करना बहुत पसंद होगा। मेरे पास अब तक के सबसे बेहतरीन नंबर हैं।” हालांकि उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ा कि उन्होंने “इस बारे में वास्तव में अभी तक नहीं सोचा है।”

ट्रंप ने बातचीत में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उत्तराधिकारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास “बहुत अच्छे लोग” हैं। ट्रंप ने सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो (Marco Rubio) और उप राष्ट्रपति जे.डी. वांस (JD Vance) का नाम 2028 के चुनावों के शीर्ष दावेदारों में लिया।
ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, हमारे पास बहुत बढ़िया लोग हैं… मार्को शानदार हैं। और जे.डी. तो बेहतरीन हैं- मुझे नहीं लगता कि कोई इन दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

संविधान में तीसरे कार्यकाल का बैन

राजनीतिक वेबसाइट पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव बैनन ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में दावा किया था कि “एक योजना तैयार है” जिसके तहत ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अमेरिकी संविधान किसी भी राष्ट्रपति को दो कार्यकाल से अधिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देता।

एशिया यात्रा के दूसरे चरण में पहुंचे ट्रंप

मलेशिया में सफल दौरे के बाद ट्रंप टोक्यो (जापान) पहुंचे हैं, जो उनकी एशिया यात्रा का दूसरा चरण है। कुआलालंपुर छोड़ने से पहले उन्होंने मलेशियाई अधिकारियों और नागरिकों को हाथ हिलाकर विदाई दी।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा, “अभी-अभी मलेशिया छोड़ रहा हूं — एक शानदार और ऊर्जावान देश। बड़े ट्रेड और रेयर अर्थ डील्स पर हस्ताक्षर किए, और सबसे महत्वपूर्ण, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।
अब कोई युद्ध नहीं! लाखों जिंदगियां बचीं। यह करना मेरे लिए सम्मान की बात है। अब जापान की ओर!”

First Published - October 28, 2025 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट