facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

इंडिगो ने एयरबस को 30 और ए350 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया

विमानन उद्योग के सूत्रों के अनुसार इस ऑर्डर की कीमत 4 अरब डॉलर से लेकर 5 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।

Last Updated- June 01, 2025 | 11:04 PM IST
27 Flights Diverted, 51 Cancelled at Mumbai Airport Amid Heavy Rains Mumbai Rains: मूसलाधार बारिश की चपेट में मुंबई एयरपोर्ट, 27 फ्लाइट्स का बदला रूट, 51 रद्द

इंडिगो ने 30 अतिरिक्त ए350-900 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर देने के लिए रविवार को यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कंपनी का इरादा अगले दशक के दौरान अपने लंबी दूरी वाले नेटवर्क का विस्तार करना है। विमानन उद्योग के सूत्रों के अनुसार इस ऑर्डर की कीमत 4 अरब डॉलर से लेकर 5 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।

पिछले साल अप्रैल में विमानन कंपनी ने एयरबस को 30 ए350-900 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया था। अप्रैल 2024 के इस ऑर्डर के साथ पहली बार भारत की इस सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने वाइड बॉडी वाले विमानों के लिए ऑर्डर दिया था।

अप्रैल 2024 के ऑर्डर के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि इंडिगो के पास वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर बढ़ाकर 100 विमान करने का विकल्प था।

इंडिगो के मुख्य कार्य अधिकारी पीटर एल्बर्स ने इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की वार्षिक आम बैठक में एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बेनोइट डी सेंट-एक्सुपेरी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘इंडिगो के पास 70 और ए350 विमानों का ऑर्डर देने का विकल्प था। हम उस विकल्प का एक हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं तथा 30 और ए350 विमानों का ऑर्डर दे रहे हैं। इससे वाइड बॉडी का हमारा कुल ऑर्डर 60 विमानों तक पहुंच गया है।’ 

First Published - June 1, 2025 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट