इंडिगो ने 30 अतिरिक्त ए350-900 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर देने के लिए रविवार को यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कंपनी का इरादा अगले दशक के दौरान अपने लंबी दूरी वाले नेटवर्क का विस्तार करना है। विमानन उद्योग के सूत्रों के अनुसार इस ऑर्डर की कीमत 4 अरब डॉलर से लेकर 5 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।
पिछले साल अप्रैल में विमानन कंपनी ने एयरबस को 30 ए350-900 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया था। अप्रैल 2024 के इस ऑर्डर के साथ पहली बार भारत की इस सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने वाइड बॉडी वाले विमानों के लिए ऑर्डर दिया था।
अप्रैल 2024 के ऑर्डर के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि इंडिगो के पास वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर बढ़ाकर 100 विमान करने का विकल्प था।
इंडिगो के मुख्य कार्य अधिकारी पीटर एल्बर्स ने इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की वार्षिक आम बैठक में एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बेनोइट डी सेंट-एक्सुपेरी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘इंडिगो के पास 70 और ए350 विमानों का ऑर्डर देने का विकल्प था। हम उस विकल्प का एक हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं तथा 30 और ए350 विमानों का ऑर्डर दे रहे हैं। इससे वाइड बॉडी का हमारा कुल ऑर्डर 60 विमानों तक पहुंच गया है।’