facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

भारतीय होटल परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय होटल ब्रांड की बन रहीं मददगार

लक्जरी होटल कंपनी के पोर्टफोलियो में 8 प्रॉपर्टी हैं जिसमें 2115 कमरे हैं और इस तरह भारत में हयात ब्रांड के कमरे में इसका योगदान करीब 20 फीसदी है।

Last Updated- December 08, 2024 | 10:57 PM IST
Lemon Tree Hotels

पिछले दो दशक में देश के होटल क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा गया है और अब यहां वैश्विक होटल ब्रांड जैसे कि मैरियट इंटरनैशनल और हयात होटल्स अब सामान्य नाम बन चुके हैं। हालांकि वर्ष 2000 के दशक से पहले ऐसे हालात नहीं थे। लेकिन एक वर्ष पुरानी सूचीबद्ध होटल परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां जैसे कि सामही होटल्स और जुनिपर होटल्स ने देश में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए रास्ता तैयार किया।

भारतीय होटल परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों और वैश्विक ब्रांड के बीच साझेदारी से इस क्षेत्र में विशेषज्ञता बढ़ने के साथ ही स्थानीय स्तर पर इस क्षेत्र के सलाहकारों, डिजाइनरों, आर्किटेक्ट और परियोजना प्रबंधकों की तादाद भी बढ़ी है।

सामही होटल्स सितंबर 2023 में सूचीबद्ध हुई थी और इसने बाजार में खुद को एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर स्थापित किया है। गुड़गांव की कंपनी ने हाल में मैरियट इंटरनैशनल के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए देश में तीन नई प्रॉपर्टी बनाने की बात कही जिसमें कुल 568 कमरे की इन्वेंट्री होगी।

सामही होटल्स के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशिष जखनवाला ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘अब तक हमने तीन होटल कंपनियों, मैरियट इंटरनैशनल, आईएचजी (इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप) और हयात होटल्स के साथ साझेदारी की है। इन तीन कंपनियों में हमने विभिन्न मूल्यों पर 8 ब्रांडों के साथ साझेदारी की है।’

सामही के राजस्व में बड़ी हिस्सेदारी मैरियट ब्रांड की होटल प्रॉपर्टी का है। इसकी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की होटल से मिलने वाली कुल आमदनी में मैरियट ने वित्त वर्ष 2024 में 64.78 फीसदी का योगदान दिया। फिलहाल यह 32 होटल चलाती है और इसके खाते में 4943 कमरे हैं। मैरियट की ताजा साझेदारी से बेंगलूरु के व्हाइटफील्ड में ट्रिब्यूट तथा वेस्टिन और हैदराबाद के हाइटेक सिटी में डब्ल्यू होटल बनेगा।

सराफ होटल्स और हयात होटल्स के बीच रणनीतिक साझेदारी वाला जुनिपर होटल्स लंबे समय से सराफ परिवार और हयात होटल्स कॉरपोरेशन के प्रवर्तक प्रित्जकर परिवार के बीच सहयोगात्मक रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है।

जुनिपर होटल्स के सीईओ वरुण सराफ कहते हैं, ‘2005 तक दक्षिण एशिया में सभी हयात होटल्स सराफ परिवार के सहयोग और साझेदारी के साथ चल रहे थे। इसके चलते भारत में जुनिपर एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसमें हयात की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।’ सराफ परिवार ने दिल्ली में 1982 में अपना पहला होटल बनाकर भारत में हयात ब्रांड की पेशकश की।

लक्जरी होटल कंपनी के पोर्टफोलियो में 8 प्रॉपर्टी हैं जिसमें 2115 कमरे हैं और इस तरह भारत में हयात ब्रांड के कमरे में इसका योगदान करीब 20 फीसदी है। हाल में इस साझेदारी के जरिये मुंबई में ग्रैंड शोरूम की पेशकश की गई है जो विशेष रूप से मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन आदि के लिए सेवाएं देने वाली प्रॉपर्टी है।

मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी को इस वर्ष फरवरी में सूचीबद्ध किया गया था। होटल के परिचालन से होने वाले कुल राजस्व में ग्रैंड हयात मुंबई होटल और रेसिडेंसेज ने 52.24 फीसदी (175.598 करोड़ रुपये) का योगदान दिया।

परिसंपत्ति प्रबंधन में के राहेजा कॉर्प ग्रुप की एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी शैले होटल्स है जिसके होटलों का परिचालन वैश्विक ब्रांड जैसे कि फोर प्वाइंट की साझेदारी के साथ नवी मुंबई में शेरेटन और मुंबई में जेडब्ल्यू मैरियट के साथ किया जाता है।

First Published - December 8, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट