facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

रिलायंस कैपिटल की दूसरी नीलामी में सिर्फ हिंदुजा ग्रुप ने लगाई बोली, Torrent ने बताया गैरकानूनी

Last Updated- April 26, 2023 | 11:59 PM IST
Reliance Capital's acquisition will be completed by the end of January, Hinduja Group will spend Rs 9,861 crore जनवरी के अंत तक पूरा होगा रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण, हिंदुजा ग्रुप खर्च करेगी 9,861 करोड़ रुपये

दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल (RCap) की दूसरी नीलामी आज आयोजित की गई। इसमें एकमात्र बोलीदाता हिंदुजा समूह ने लेनदारों को 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश की है। RCap के लिए पहली नीलामी दिसंबर में हुई थी जब टॉरंट (Torrent) ने सबसे अधिक 8,640 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। मगर Torrent ने दूसरी नीलामी में भाग नहीं लिया। अमेरिका की निवेश फर्म ओकट्री कैपिटल (Oaktree Capital) भी दूसरी नीलामी से दूर रही।

Torrent के एक सूत्र ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया के बारे में कोई स्पष्टता नहीं थी। उन्होंने कहा कि कंपनी की चिंताओं को भी दूर नहीं किया गया था। रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के ऋणदाताओं ने कंपनी की परिसंप​त्तियों के अधिकतम मूल्य हासिल करने के लिए दूसरी नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया था। इस पर Torrent ने इसी साल मार्च में सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

हिंदुजा समूह (Hinduja group ) की इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में हिस्सेदारी है। अगर नीलामी के तहत उसकी पेशकश को स्वीकार कर लिया जाता है तो रिलायंस कैपिटल की दो लाभप्रद बीमा इकाइयां भी उसके स्वामित्व में हो जाएंगी।

दिसंबर 2022 में आयोजित पहली नीलामी में हिंदुजा समूह 8,110 करोड़ रुपये की बोली के साथ दूसरे पायदान पर रहा था। बाद में उसने नीलामी प्रक्रिया से इतर 9,000 करोड़ रुपये की संशोधित बोली प्रस्तुत की थी। इसे देखते हुए ऋणदाताओं ने दूसरी नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया था।

Torrent ने हिंदुजा की संशोधित बोली और दूसरी नीलामी की वैधता को चुनौती देने के लिए अदालत का रुख किया था। मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपने अंतिम फैसले के तहत ऋणदाताओं को दूसरी नीलामी आयोजित करने की अनुमति दी है। मामले में अगली सुनवाई इसी साल अगस्त में होगी।

लेनदारों की समिति (CoC) को लिखे एक पत्र में Torrent ने दूसरी नीलामी को अवैध करार देते हुए कहा था कि इससे दिवालिया कानून का उल्लंघन होता है।

Torrent ने कहा था कि दूसरी नीलामी की प्रक्रिया मनमानी है। इसमें फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि लेनदरों की समिति ने चुनौती की प्रक्रिया के निपटने से पहले समाधान योजनाओं (वित्तीय प्रस्ताव को छोड़कर) को तत्काल रोकने का निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में किसी भी बोलीदाता को नीलामी से इतर अपनी बोली को संशो​धित करते हुए प्रक्रिया को दोबारा बा​धिक करने का अवसर मिल सकता है।

Also read: Reliance खोलेगी इंस्टाग्रामैबल कैफे, स्टारबक्स से होगी सीधा टक्कर

Torrent ने कहा कि लेनदारों की समिति ने दूसरी ​नीलामी के तहत भी कोई अंतिम बात नहीं कही है और सबसे अ​धिक पेशकश करने वाले बोलीदाता से आगे बातचीत करने का अ​धिकार अपने पास सुर​क्षित रखा है। Torrent के मामले में सबसे बड़ी बोलीदाता से बातचीत करने का ऐसा अ​धिकार नहीं दिया गया जबकि वह पहली नीलामी में सबसे बड़ी बोलीदाता के तौर पर उभरी थी।

Torrent ने कहा कि लेनदारों की समिति केवल बोलीदाताओं को कोई ठोस आश्वासन दिए बगैर केवल बांधकर रखना चाहती थी। उसने कहा कि ऐसी प्रक्रिया से केवल बोली की रकम बढ़ेगी और मुकदमेबाजी के कारण प्रक्रिया में देरी होगी।
दूसरी नीलामी के बावजूद हिंदुजा की पेशकश RCap के 13,000 करोड़ रुपये के परिसमापन मूल्य (liquidation value) से काफी कम है।

Also read: L&T Q4 results: लार्सन एंड टूब्रो का चौथी तिमाही में मुनाफा 18.1 फीसदी बढ़ा

रिलायंस कैपिटल अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी थी। वह 24,000 करोड़ रुपये के ऋण की अदायगी नहीं कर पाई थी जिससे उसे ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता 2016 के तहत ऋण समाधान के लिए भेजा गया है।

First Published - April 26, 2023 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट