facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

IKS हेल्थ का 2,500 करोड़ रुपये का IPO खुल रहा 12 दिसंबर से, रेखा झुनझुनवाला का है निवेश

यह IPO पूरी तरह से सेकेंडरी ऑफर है, जिससे कंपनी को नई पूंजी नहीं मिलेगी। एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन 11 दिसंबर को हो गया है।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:54 PM IST
Jhunjhunwala Portfolio's stock

रेखा झुनझुनवाला समर्थित इन्वेंचरर्स नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS हेल्थ) का 2,500 करोड़ रुपये का IPO 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है और 16 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹1,265 से ₹1,329 तय किया है। यह IPO पूरी तरह से सेकेंडरी ऑफर है, जिससे कंपनी को नई पूंजी नहीं मिलेगी। एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन 11 दिसंबर को हो गया है।

IKS हेल्थ 2006 में स्थापित हेल्थकेयर संगठनों के लिए प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करती है। इसकी सेवाओं में क्लीनिकल सपोर्ट, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग और डॉक्यूमेंटेशन मैनेजमेंट शामिल हैं। कंपनी का मुख्य बाजार अमेरिका है, जहां हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन का क्षेत्र $225 बिलियन का है, जिसमें से $30-35 बिलियन हर साल आउटसोर्स किया जाता है। IKS का उद्देश्य अपने प्लेटफॉर्म फीचर्स के माध्यम से इस क्षेत्र में $28-29 बिलियन का अवसर भुनाना है।

कंपनी के पास 1,55,000 डॉक्टर ग्राहक हैं, जो अमेरिका के कुल डॉक्टरों का लगभग 1% हैं। निकट भविष्य में IKS हेल्थ अपने हाल ही में अधिग्रहित AQuity Solutions के साथ काम करने, नई सेवाओं को जोड़ने और अपने मुनाफे को बेहतर बनाने पर ध्यान देगी। कंपनी का लक्ष्य अगले 10-15 सालों में आउटसोर्स्ड एडमिनिस्ट्रेशन के बाजार में अपनी हिस्सेदारी $100-150 बिलियन तक ले जाना है।

IKS हेल्थ छोटे स्तर पर नई तकनीकों को अपनाने की योजना बना रही है, जैसे लो-कोड/नो-कोड प्लेटफॉर्म और कॉग्निटिव ऑटोमेशन। कंपनी के CEO सचिन गुप्ता ने कहा कि उनकी EBITDA से ऑपरेटिंग कैश फ्लो दर 95% है, जो मजबूत नकदी प्रवाह को दिखाती है। IPO के जरिए कंपनी भविष्य की ग्रोथ, कर्ज चुकाने और नई तकनीक में निवेश को मजबूत बनाएगी।

First Published - December 11, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट