facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ग्रीन एनर्जी, ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री की तैयारी में IFL Enterprises

निदेशक मंडल में मंजूरी मिलने के बाद कंपनी सालाना 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के बाजार में प्रवेश करेगी।

Last Updated- July 03, 2025 | 7:19 PM IST
ifl enterprises
IFL enterprises/ BS

कृषि वस्तुओं के आयात, निर्यात और व्यापार सहित कृषि वस्तु व्यवसाय में लगी आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड अब ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग तथा ग्रीन एनर्जी पावर प्लांट कॉन्ट्रैक्टिंग में प्रवेश करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने 17 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक 17 बुलाई है। विविधीकरण से राजस्व प्रवाह में वृद्धि और साइक्लिकल व्यावसायिक जोखिम में कमी आएगी। निदेशक मंडल में मंजूरी मिलने के बाद कंपनी सालाना 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के बाजार में प्रवेश करेगी।

Also Read: दिल्ली AIIMS में ट्रॉमा सेंटर के पास ट्रांसफॉर्मर में धमाके से लगी आग, कोई हताहत नहीं

बोर्ड परिचालन मॉडल, पूंजी आवश्यकताओं और कार्यान्वयन समय सीमा का आकलन करने के लिए एक व्यापक व्यवहार्यता समीक्षा करेगा। अंतिम निर्णय सेबी (एलओडीआर) दिशानिर्देशों के अनुपालन में बोर्ड की मंजूरी के बाद तय किया जाएगा। कंपनी द्वारा साझा कि गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी का लक्ष्य सोलर और विंड ऊर्जा संयंत्र डिजाइन, निर्माण और संचालन सहित पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचे के विकास और नवीकरणीय ऊर्जा अनुबंध में सेवा पेशकशों की खोज करके भारत की उभरती हुई हरित अर्थव्यवस्था का लाभ उठाना है। कंपनी जैविक कचरा प्रबंधन क्षेत्र में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है, जहाँ वह पुनर्चक्रण और कचरा से ऊर्जा समाधान पेश कर सकती है जो जैविक कचरा को स्वच्छ ऊर्जा और पुन: प्रयोज्य सामग्रियों में बदल सकते हैं।  

अगले 5 वर्षों में 10-12 फीसदी की सीएजीआर पर अनुमानित वृद्धि के साथ, जैविक कचरा प्रबंधन और रीसाइक्लिंग में शामिल होने से आईएफएल एंटरप्राइजेज को व्यवसायों और नगर पालिकाओं को जैविक कचरा प्रबंधन में मदद करने में अग्रणी प्लेयर के रूप में खुद को स्थापित करने में मदद मिलेगी। स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की प्रतिज्ञा ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को बहुत ज़रूरी बढ़ावा दिया है। सौर और पवन ऊर्जा अवसंरचना में 200 अरब डॉलर से अधिक के अनुमानित निवेश के साथ, यह क्षेत्र एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है। आईएफएल एंटरप्राइजेज का लक्ष्य सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन, निर्माण और संचालन सहित हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुबंध सेवाएं प्रदान करके इस मांग को पूरा करना है।

मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए, कंपनी ने परिचालन से 120.60 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 8.24 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 13 गुना अधिक है। वित्त वर्ष 25 में शुद्ध लाभ भी बढ़कर 2.99 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष  2024 में यह 84.5 लाख रुपये था, जो साल दर साल 254 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3.04 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। परिचालन से राजस्व कई गुना बढ़कर 72.13 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - July 3, 2025 | 7:01 PM IST

संबंधित पोस्ट