facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

IBBI ने IBC नियमों में संशोधन कर परिसमापन प्रक्रिया में कंपनी को चालू हालत में बेचने का प्रावधान किया खत्म

परिसमापन प्रक्रिया में बदलाव के लिए किया गया उपरोक्त संशोधन आईबीबीआई ने 14 अक्टूबर को अधिसूचित किया था

Last Updated- October 19, 2025 | 9:14 PM IST
Order
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने आईबीसी नियमों में अपने ताजा संशोधन में परिसमापन प्रक्रिया के दौरान कंपनी को चालू हालत में बेचने की अनुमति देने का प्रावधान खत्म कर दिया है। परिसमापन प्रक्रिया में बदलाव के लिए किया गया उपरोक्त संशोधन आईबीबीआई ने 14 अक्टूबर को अधिसूचित किया था।

दिवाला नियामक ने इसके पहले के एक चर्चा पत्र में कहा था कि परिसमापन प्रक्रिया के दौरान कंपनी की बिक्री से कुछ चिंता सामने आई है। इसमें खराब प्रतिक्रिया, लंबे कानूनी विवाद, बढ़ी लागत और परिसमापन प्रक्रिया पूरी होने में देरी शामिल है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी या काराबोर की बिक्री की संभावना को खत्म किए जाने के बाद बोली के माध्यम से कॉर्पोरेट इंसाल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रॉसेस (सीआरआईपी) के तहत कंपनी का अधिग्रहण ही एकमात्र विकल्प होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि परिसमापन के तहत केवल परिसंपत्तियों को ही एक या दूसरे तरीके से बेचा जा सकता है।

पीडब्ल्यूसी इंडिया में पार्टनर और नैशनल लीडर, रेग्युलेटरी अंशुल जैन ने कहा, ‘यह उन बोलीदाताओं के लिए अच्छा हो सकता है जो केवल चुनिंदा संपत्तियां हासिल करना चाहते हैं और इसके परिणामस्वरूप परिसमापन प्रक्रियाओं  का तेजी से निष्कर्ष निकल सकता है, लेकिन उन बोलीदाताओं के लिए अब परिसमापन बिक्री फायदेमंद नहीं लगेगी, जो पूरी कंपनी का अधिग्रहण करने और लाइसेंस, पंजीकरण आदि की निरंतरता का लाभ उठाने में रुचि रखते थे।’

जून 2025 तक 103 कॉर्पोरेट कर्जदारों (सीडी) के मामलों को बिक्री करके बंद कर दिया गया, जो परिसमापन प्रक्रिया के लिए चिंता का विषय है। आईबीबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि इन 103 सीडी में लगभग 1.61 लाख करोड़ रुपये के दावे थे, जबकि परिसमापन मूल्य लगभग 5.68 लाख करोड़ रुपये था।

केएस लीगल ऐंड एसोसिएट्स की मैनेजिंग पार्टनर सोनम चांदवानी ने कहा, ‘बोर्ड ने प्रभावी रूप से समाधान प्रक्रिया और परिसमापन के बीच एक स्पष्ट सीमा रेखा खींची है।  इसके पीछे का इरादा परिसमापन को पुनरुद्धार के लिए एक विस्तारित रास्ते के बजाय, संपत्ति की वसूली और वितरण पर केंद्रित एक टर्मिनल प्रक्रिया के रूप में सख्ती से मानना प्रतीत होता है।’

First Published - October 19, 2025 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट