facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

HUL स्किनकेयर ब्रांड Minimalist को 3,000 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी में, शेयरों पर रखें नजर

सूत्रों के मुताबिक, HUL इस डील को इसी तिमाही में फाइनल कर सकता है। कंपनी मिनिमलिस्ट में बहुमत हिस्सेदारी (Majority Stake) लेने की तैयारी में है।

Last Updated- January 03, 2025 | 8:39 PM IST
HUL Q1FY25 Results

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) जल्द ही एक बड़ी डील करने वाली है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी पॉपुलर स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट को खरीदने की प्लानिंग कर रही है। ये डील करीब 3,000 करोड़ रुपये के बड़े वैल्यूएशन पर फाइनल हो सकती है। मिनिमलिस्ट ब्रांड 2020 में शुरू हुआ था और यह अपने खास इंग्रीडिएंट-बेस्ड प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है। इसने शुरुआती फंडिंग यूनिलीवर वेंचर्स और सीक्वॉइया कैपिटल इंडिया (अब पीक XV पार्टनर्स) से हासिल की थी।

HUL के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम नए अवसरों पर हमेशा नजर रखते हैं और समय आने पर जरूरी जानकारी जरूर देंगे।”

डील कब होगी फाइनल?

सूत्रों के मुताबिक, HUL इस डील को इसी तिमाही में फाइनल कर सकता है। कंपनी मिनिमलिस्ट में बहुमत हिस्सेदारी (Majority Stake) लेने की तैयारी में है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रांड के संस्थापक, मोहित यादव और राहुल यादव, इस डील के बाद भी कुछ हिस्सेदारी अपने पास रख सकते हैं।

मिनिमलिस्ट का कारोबार शानदार तरीके से बढ़ा है। FY24 में इसका रेवेन्यू 347.4 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 के 183.8 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। मुनाफा भी दोगुना होकर 10.8 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

HUL का ब्यूटी और वेलनेस में फोकस

HUL के CEO रोहित जावा ने हाल ही में बताया था कि ब्यूटी और वेलनेस सेगमेंट कंपनी की प्राथमिकता है। कंपनी ने 2022 में OZiva और Wellbeing Nutrition जैसे ब्रांड्स में निवेश किया था। जावा ने यह भी कहा कि लाइट मॉइश्चराइजर कैटेगरी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ग्राहक अब बेसिक मॉइश्चराइजेशन से ज्यादा की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ई-कॉमर्स और ब्यूटी से जुड़े चैनल्स में HUL ने बढ़िया ग्रोथ दिखाई है।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय HUL BSE पर 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,403 पर ट्रेड कर रहा था। इस खबर के आने के बाद शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। इसलिए नजर बनाकर रखें।

First Published - January 3, 2025 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट