facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

HCL टेक्नोलजीज, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक, जूपी और अनंत राज लिमिटेड की तिमाही वित्तीय नतीजों में शानदार बढ़ोतरी

HCL टेक्नोलजीज का शुद्ध लाभ 8.1% बढ़ा, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक का 18% बढ़ा, जूपी ने पहला लाभ अर्जित किया, अनंत राज का लाभ 51% बढ़ा

Last Updated- April 22, 2025 | 11:22 PM IST
Q4 Results

एचसीएल टेक्नोलजीज का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 8.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,307 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने आज शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,986 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 6.1 प्रतिशत बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,499 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचसीएल टेक्नोलजीज का शुद्ध लाभ करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,710 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,17,055 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, कंपनी को स्थिर मुद्रा पर अपने राजस्व में दो से पांच प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,665 बढ़कर 2,23,420 हो गई।

एयू एसएफबी का शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़ा

जयपुर के एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ने वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले सालाना आधार पर 18 फीसदी ज्यादा है। शुद्ध लाभ को शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय में ठीक-ठाक वृद्धि से सहारा मिला। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तिमाही में सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,094 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि अन्य आय सालाना आधार पर 41 फीसदी के इजाफे के साथ 761 करोड़ रुपये रही।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.8 फीसदी रहा। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार दर्ज हुआ है और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अंत में 2.28 फीसदी रहीं, जो पिछली तिमाही की तुलना में 3 आधार अंक कम है। इस अवधि के दौरान शुद्ध एनपीए में सुधरकर 0.74 फीसदी पर आ गया।

लाभ में आई गेमिंग फर्म जूपी

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी स्थापना के बाद से अपना पहला पूर्ण वर्ष लाभ दर्ज किया। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलशेर सिंह मल्ही ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 2018 में परिचालन शुरू करने वाली जूपी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 36 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था। वित्तीय नतीजे के मुताबिक, कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 23 के 832 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ वित्त वर्ष 24 में 1,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अनंत राज का लाभ 51% बढ़ा

रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 118.64 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 78.33 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च अवधि में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 550.90 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 453.12 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 425.54 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 260.91 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय 2024-25 में बढ़कर 2,100.28 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - April 22, 2025 | 11:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट