facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Air Connectivity: हवाई अड्डों के लिए सरकार कर रही 300 हवाई पट्टियों का अध्ययन

Air Connectivity: किराये पर विमान देने वाली कंपनियां केंद्र सरकार से केप टाउन संधि को मंजूरी देने का आग्रह करती रही हैं।

Last Updated- June 05, 2024 | 11:26 PM IST
AAI upgrading 23 airports to handle more traffic

केंद्र सरकार ने देश भर में 300 हवाई पट्टियों का अध्ययन शुरू कर दिया है। वह हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए उन्हें मौजूदा हवाई अड्डों की क्षमता वृद्धि के रूप में विकसित करना चाहती है। विमानन सचिव वुमलुनमंग वुलनाम ने आज यहां बताया कि इस समय भारत में कुल 453 हवाई पट्टियां हैं और उनमें से 157 को हवाई अड्डों के रूप में चालू किया जा चुका है।

किराये पर विमान देने वाली कंपनियों को बड़ी राहत के रूप में उन्होंने कहा कि सरकार ‘केप टाउन कन्वेंशन’ (सीटीसी) कानून की मंजूरी देने के ‘अंतिम चरण’ में है। कापा इंडिया एविएशन समिट 2024 में अपने भाषण में उन्होंने कहा ‘हम इस पर काम कर रहे हैं। नई सरकार इसे आगे बढ़ाएगी।’

किराये पर विमान देने वाली कंपनियां केंद्र सरकार से केप टाउन संधि को मंजूरी देने का आग्रह करती रही हैं। यह ऐसी अंतरराष्ट्रीय संधि है जो इन कंपनियों को विमान वापस लेने के मामले में समयबद्ध समाधान प्रदान करती है, जिससे उनके जोखिम कम हो जाते हैं। पिछले साल मई में गो फर्स्ट के दिवालिया होने के बाद कई महीनों तक कंपनी से अपने विमान वापस लेने में असमर्थ रहने के बाद यह मांग और बढ़ गई।

वुलनम ने कहा कि भारत बड़ा देश है और देश के विभिन्न हिस्सों से कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है। सरकार अपनी ओर से मध्य और छोटे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमने देश की सभी हवाई पट्टियों का जायजा लिया और यह संभावना देखी कि उनमें से किसके विकास की जरूरत है, उनको कैसे विकसित किया जाए, किसके 100 किलोमीटर के दायरे के भीतर आबादी और औद्योगिक क्षेत्र हैं। इस समय 157 हवाई पट्टियां त्तियांपहले से ही काम कर रही हैं। बाकी को हम विकसित करने की संभावना देख रहे हैं।

विमान सचिव के अनुसार पिछले 10 साल में भारत में हवाई अड्डों की संख्या 157 हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार देश भर के रक्षा हवाई क्षेत्र से नागरिक विमानन परिचालन शुरू करने की संभावना भी टटोल रही है।

 

First Published - June 5, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट